Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘भाभी जी घर पर हैं’ की इस एक्ट्रेस की फोटो देखकर बॉलीवुड की हीरोइन भी भरेंगी पानी

‘भाभी जी घर पर हैं’ की इस एक्ट्रेस की फोटो देखकर बॉलीवुड की हीरोइन भी भरेंगी पानी

टरटेनमेंट एंडटीवी का मशहूर कॉमेडी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' के बारे में कौन वाकिफ नहीं हैं. इस शो की गोरी मेम उर्फ भाभी जी का कौन दीवाना नहीं होगा. लेकिन क्या आप अनीता भाभी यानि सौम्या टंडन के बोल्ड अंदाज से वाकिफ हैं.

Advertisement
  • August 12, 2017 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. एंटरटेनमेंट एंडटीवी का मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ के बारे में कौन वाकिफ नहीं हैं.  इस शो की गोरी मेम उर्फ भाभी जी का कौन दीवाना नहीं होगा. लेकिन क्या आप अनीता भाभी यानि सौम्या टंडन के बोल्ड अंदाज से वाकिफ हैं.
 
पर्दे के पीछे सौम्या टंडन का बोल्ड और सिजलिंग अवतार भी है जिसे आपने कहीं नहीं देखा होगा.सौम्या ने 2006 में ‘फेमिना कवर गर्ल’ रही हैं. मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाली सौम्या ने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है.
 
 सौम्या ने डांस इंडिया डांस और जोर का झटका जैसे शो को होस्ट किया है. इन शो के दौरान सौम्या ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इन शो को होस्ट करने के बाद सौम्या को बेस्ट एंकर आवार्ड मिला.
 
सौम्या ने बॉलीवुड फिल्म जब वी मेट में करीना की बहन का रोल निभाया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थें.
सौम्या ने 2006 के बाद लगातार छोटे पर्दे पर काम किया है. सौम्या ने ऐसा देश है मेरा, कॉमेडी नाइट विद कपिल, मेरी आवाज को मिल गई रोशनी, मल्लिकाएं किचन ऑन एयर और फिलहाल भाभी जी घर पर हैं.
 

Tags

Advertisement