Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: 10 साल की उम्र में भी उतने ही धांसू गाते थे राहत फतह अली खान, जितना मस्त आज गाते हैं

Video: 10 साल की उम्र में भी उतने ही धांसू गाते थे राहत फतह अली खान, जितना मस्त आज गाते हैं

आज के जमाने में सूफी गानों की बात हो और राहत फतह अली खान का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. राहत फतह अली खान आज के सूफी गायकों में काफी अव्वल दर्जे के गायक हैं. उनके गाने सुनकर ही दिल कु सुकून मिलने लगता है

Advertisement
  • August 11, 2017 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आज के जमाने में सूफी गानों की बात हो और राहत फतह अली खान का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. राहत फतह अली खान आज के सूफी गायकों में काफी अव्वल दर्जे के गायक हैं. उनके गाने सुनकर ही दिल कु सुकून मिलने लगता है. 
 
हर तरह के गानें गाने में माहिर राहत फतह अली खान बचपन से ही गायन के क्षेत्र में टैलेंटेड थे. अभी जितने निखने हुए नजर आते हैं अपने गायन में उतने ही वो 10 साल की उम्र में भी नजर आते थे. 
 
उस वक्त वो अपने चाचा नुसरत फतह अली खान के साथ स्टेज शो किया करत थे. जब वो 10 साल के थे तब उनका चाचा के साथ एक लाइव परफॉर्मेंस हुआ था. वो वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हुआ है. हर कोई हैरान है कि क्या ये सच में राहत फतह अली खान ही हैं जो इतनी कम उम्र में भी इतने सधे तरीके से गा रहे हैं.
 
 
हैरान करने वाली बात ये है कि इस दुर्लभ वीडियो को अब तक 35 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. बता दें कि राहत फतह अली खान ने हाल ही में बादशाहो फिल्म में नुसरत फतह अली साहब के गाने मेरे रश्के कमर को अपने वर्जन में गाया है, जो यूट्यूब पर काफी फेमस भी हुआ है. 
 
आप भी देखें ये वीडियो: 
 

Tags

Advertisement