बता दें कि बिग बॉस शो के दौरान वह एकलौती एक ऐसी कंटेस्टेंट है जो ग्लैमरस होने के साथ-साथ एंटरटेनिंग भी थी. लोपा अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती है. कुछ दिन पहले लोपा ने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किये है.
एक अंग्रेजी पॉर्टल के मुताबिक इसी घर के दूसरे कंटेस्टेंट रोहन मेहरा ने लोपा को लेकर कई खुलासे किए हैं. ये ऐसी बातें है जिसे लोपा ने खुद रोहन को बताया था. लोपा ने अपनी कॉलेज लाइफ के बारे में बताया जिसकी वजह से वो काफी तनाव में रही थीं.
यह बात सभी को पता है कि लोपा के पास इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग की डिग्री है. वो काफी अच्छी छात्रा थीं और अपनी क्लास में टॉप किया करती थी. लेकिन कॉलेज के आखिर में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख दिया.
बिजनेस ऑफ सिनेमा की रिपोर्ट के अनुसार एक टीचर ने अपनी पुरानी लड़ाई का बदला उनसे निकाला. जिसकी वजह से इंटर्नल एग्जाम में वो कॉलेज के आखिरी साल में एक नंबर से फेल हो गईं.
इस घटना की वजह से वो काफी तनाव में रहा करती थी और उन्हें इंजीनियरिंग के अपने एक साल से हाथ भी धोना पड़ा. लेकिन अब उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है क्योंकि तब उन्होंने मिस इंडिया और दूसरे ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था.
बता दें कि बिग बॉस में आने से पहले सितंबर 2016 को हुए मिस यूनाइटेड कंटीनेंट्स में लोपामुद्रा सेकेंड रनर अप रहीं. फेमिना मिस इंडिया और मिस दीवा 2012 जैसे ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा लेने के बाद फाइनली लोपामुद्रा ने अंतर राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया.