सिमरन के गुजराती गाने पर कंगना ने रेड साड़ी पहनकर जैसे मारा ठुमका तो पूरा गुजरात हिल गया
सिमरन के गुजराती गाने पर कंगना ने रेड साड़ी पहनकर जैसे मारा ठुमका तो पूरा गुजरात हिल गया
सिमरन का पहला गाना 'लगदी है थाई' आज रिलीज किया गया है. इस गाने में कंगना ने रेड साड़ी पहनकर गुजराती गाने में धमाकेदार डांस किया है. इस गाने में कंगान का गेटअप बिलकुल गुजराती लड़की तरह है. ऐसे में ये बात कहना है लाजमी है कि बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत कोई भी रोल करें वह खास बन ही जाती है. लेकिन कंगना का एकलौता स्टाइल जो किसी दूसरी एक्ट्रेस की बस की बात नहीं है वह है बिंदास अंदाज जिसको लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
August 11, 2017 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सिमरन का पहला गाना ‘लगदी है थाई’ आज रिलीज किया गया है. इस गाने में कंगना ने रेड साड़ी पहनकर गुजराती गाने में धमाकेदार डांस किया है. इस गाने में कंगान का गेटअप बिलकुल गुजराती लड़की तरह है. ऐसे में ये बात कहना है लाजमी है कि बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत कोई भी रोल करें वह खास बन ही जाती है. लेकिन कंगना का एकलौता स्टाइल जो किसी दूसरी एक्ट्रेस की बस की बात नहीं है वह है बिंदास अंदाज जिसको लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
फिल्म ‘क्वीन’ की तरह एक बार फिर से कंगना अपने बिंदास और बेबाक अंदाज के साथ फिल्म ‘सिमरन’ में नजर आ रही है. आज इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया है. इस गाने में में कंगना का अंदाज देखकर आप उनके मुरीद हो जाएंगे. इस वीडियो में कंगना कभी चुलबुली, बिंदास, तो कभी काफी समझदार दिख रही है. इस वीडियो में एक कंगना के अनेक रूप देखकर आपको काफी अच्छा लगने वाला है.
बता दें कि कुछ दिन पहले कंगना के इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें कंगना का एक बेहतरीन डायलॉग है कि ‘लड़कियों का टैलेंट है ब्वॉयफ्रेंड्स बनाना’. साथ ही कंगना का एक और दिलचस्प डायलॉग है, मुझे जुआ और चोरी करने की लत है.
फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है. यह कंगना की डायरेक्टर हंसल के साथ पहली फिल्म है. इससे पहले हंसल अलीगढ़ (2015), सिटीलाइट्स (2014), शाहिद (2013) जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. राजकुमार राव स्टारर ‘शाहिद’ के लिए हंसल मेहता ने बेस्ड डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.
फैशन (2008), क्वीन (2014) और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015) जैसी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना के लिए ‘सिमरन’ काफी अहम है. वो इसलिए क्योंकि उनकी पिछले फिल्म ‘रंगून’ बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.
इसी साल 24 फरवरी को रिलीज हुई ‘रंगून’ में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान ने लीड किरदार निभाया था. वर्ल्ड वॉर-II पर बेस्ड यह फिल्म विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट की थी. लेकिन फिल्म दर्शकों को इंप्रैस करने में नाकामयाब रहीं. बता दें, ‘सिमरन’ में कंगना के अलावा सोहम शाह, रुपिंदर नागर, ईशा तिवारी भी दिखाई देंगे. फिल्म 15 सिंतबर, 2017 को रिलीज होगी.