15 अगस्त से पहले ‘जन गण मन’ का साइन लैंग्वेज वीडियो लॉन्च, अमिताभ बच्चन ने किया एक्ट
आज से ठीक तीन बाद भारत अपना 71 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ये खास पाल हर भारतीय के लिए स्पेशल है और इसे और खास बनाएगा बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन का ‘जन गण मन’ साइन लैंग्वेज वीडियो में एक्ट.
August 11, 2017 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: आज से ठीक तीन बाद भारत अपना 71 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ये खास पाल हर भारतीय के लिए स्पेशल है और इसे और खास बनाएगा बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन का ‘जन गण मन’ साइन लैंग्वेज वीडियो में एक्ट.
बता दें कि अमिताभ के फिल्म ब्लैक के ये दूसरा ऐसा मौका होगा जिसमें अमिताभ बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शंहशाह अमिताभ बच्चन ने भोपाल शुक्रवार को देशभर में राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का साइन लैंग्वेज वीडियो लॉन्च किया गया.
इस वीडियो के माध्यम से देशभर के मूक-बधिरों ने राष्ट्र गान को पहली बार समझा और इसको अपनी भाषा में गाने की कोशिश की. इस साइन लैंग्वेज वीडियो में अमिताभ बच्चन ने ऐक्ट किया है. राजपथ पर लालकिले के पास शूट हुए इस वीडियो में डिसएबल्ड बच्चे भी हैं, जिन्होंने अमिताभ के साथ जन-गण-मन को गुनगुनाया है.
गोविंद निहलानी निर्देशित इस वीडियो फिल्म में आरुषि और सामाजिक न्याय विभाग मध्यप्रदेश को-प्रोड्यूसर की भूमिका में है. वीडियो लॉन्च सेरेमनी शुक्रवार को भोपाल में भी आयोजित हुई. इस अवसर पर निर्मला बुच और सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव अशोक शाह शामिल हुए.
बता दें कि इस वीडियो का टाइटल है ‘साइन लैंग्वेज राष्ट्र गान विद अमिताभ बच्चन’, इस गाने का कॉनसेप्ट सतीश कपूर ने किया है. इस वीडियो का डायरेक्शन गोविंद निहलानी ने किया है. अमिताभ बच्चन की इस वीडियो को देखने के बाद आपको एक बार जरूर ये एहसास होगा कि इन जरूरतमंद बच्चों के लिए समाज को कुछ करना चाहिए. बता दें कि अमिताभ इससे पहले भी फिल्म ब्लैक में साइन लैंग्वेज में एक्ट कर चुके हैं.