Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा ने फैन्स को दी खुशखबरी, अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ के बारे में किया ये खुलासा

कपिल शर्मा ने फैन्स को दी खुशखबरी, अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ के बारे में किया ये खुलासा

स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. कपिल शर्मा ने गुरुवार को ट्वीट कर अपनी अपकमिंग फिल्म फिरंगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है

Advertisement
  • August 11, 2017 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. कपिल शर्मा ने गुरुवार को ट्वीट कर अपनी अपकमिंग फिल्म फिरंगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कपिल ने लिखा कि मुझे खुशी हो रही है कि फिरंगी की रिलीज के लिए 10 नवंबर 2017 की तारीख तय हो गई है. 
 
बता दें कि कपिल की फिरंगी में उनके साथ इशिता दत्ता, मोनिका गिल और इनामुलहक हैं. फिल्म की बात करे तो फिरंगी एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जो 1920 के दशक की पृष्टभूमि पर आधारित है. फिल्म को राजीव ढींगरा डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि फिल्म के प्रोड्यसर खुद कपिल शर्मा ही है.
 
 
फिरंगी कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म है. इससे पहले कपिल शर्मा की किस किसको प्यार करूं फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसमें कपिल शर्मा लीड रोल में थे. इससे पहले सोनी टीवी ने भी कपिल शर्मा को बड़ी रहात दी थी. सोनी टीवी ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के कॉन्ट्रेक्ट को एक साल और बढ़ाने का फैसला किया है.
 
दरअसल सोनी और कपिल शर्मा के बीच एक पार्टनरशिप कॉन्ट्रेक्ट है, जिसे दोनों ने 1 साल बढ़ा दिया है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के प्रमुख दानिश खान का कहना है कि ‘कपिल शर्मा शो हर हफ्ते करोड़ों दर्शकों को हंसाते हैं.
 
 
कपिल में टैलेंट की भरमार है और हमें यकीन हैं कि कपिल और उनकी टीम अपने टैलेंट से ऐसे ही आगे भी हसांते रहेंगे. हम खुश है कि हम अपनी पार्टनरशिप को बढ़ाने जा रहे हैं.’ 

Tags

Advertisement