Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा बोले, देश में मंदिर-मस्जिद से ज्यादा टॉयलेट बनाने की जरूरत

निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा बोले, देश में मंदिर-मस्जिद से ज्यादा टॉयलेट बनाने की जरूरत

फिल्म निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की तारीफ करते हुए कहा है कि इस देश में मंदिर और मस्जिद से ज्यादा शौचालय बनाने की जरूरत है.

Advertisement
  • August 10, 2017 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की तारीफ करते हुए कहा है कि इस देश में मंदिर और मस्जिद से ज्यादा शौचालय बनाने की जरूरत है.
 
न्यूज एजेंसी आइएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये फिल्म कैसा बिजनेस करेगी लेकिन ये बिलकुल सही समय पर आ रही है. गौरतलब है कि यूनिसेफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 564 मिलियन लोग हैं लेकिन अब भी वो यहां खुले में शौच किया जाता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों में 65 फीसदी लोग टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं. शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा स्वच्छ भारत का संदेश देती है. 
 
उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर फिल्म में भी स्लम में रहने वाले एक ऐसे लड़के की कहानी है जो अपनी मां को टॉयलेट बनवाकर देना चाहता है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के मुताबिक ये फिल्में टॉयलेट की नहीं बल्कि लोगों की कहानियां बयां करती है. उन्होंने कहा कि मुझ उम्मीद है कि मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर भी लोगों के दिलों को छू जाएगी. 
 
 
 
गौरतलब है कि शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे और फिल्म का मुख्य उद्देश्य स्वछता अभियान को बढ़ावा देना है. 

पढ़ें- ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 3 दमदार सीन हटाए गए

Tags

Advertisement