मशहूर अदाकारा मधुबाला का दीदार अब मैडम तुसाद म्युजियम में, ट्वीटर पर शेयर की तस्वीरें

हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम युग की मशहूर अदाकारा मधुबाला 48 साल बाद मोम के पुतले के रूप में जिंदा होने वाली हैं. दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में मधुबाला के वैक्स स्टैच्यू का अनावरण कर दिया गया है. अभिनेत्री की मोम की अनुकृति क्लासिक फिल्म मुगल-ए-आजम में उनके प्रसिद्ध किरदार अनारकली पर आधारित है.

Advertisement
मशहूर अदाकारा मधुबाला का दीदार अब मैडम तुसाद  म्युजियम में, ट्वीटर पर शेयर की तस्वीरें

Admin

  • August 10, 2017 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम युग की मशहूर अदाकारा मधुबाला 48 साल बाद मोम के पुतले के रूप में जिंदा होने वाली हैं. दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में मधुबाला के वैक्स स्टैच्यू का अनावरण कर दिया गया है. अभिनेत्री की मोम की अनुकृति क्लासिक फिल्म मुगल-ए-आजम में उनके प्रसिद्ध किरदार अनारकली पर आधारित है.
 
ट्वीटर पर मधुबाला के वैक्स स्टैच्यु की तस्वीरों को शेयर किया गया है. इन तस्वीरों में मधुबाला का स्टैच्यु फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ की अनारकली के कॉस्ट्यूम में हैं. जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है.
 
मधुबाला के स्टैच्यु के अनावरण के बाद म्युज़ियम में उनकी बहन मधुर ब्रिज ने भी मधुबाला के स्टेच्यु के साथ फोटो क्लिक करवाई. मोम से बने इस पुतले की खूबसुरती मधुबाला की तरह ही खास अंदाज में हैं.
 
गौरतलब हो कि मधुबाला के अंदाज के दीवाने सिर्फ इंडिया में ही नहीं थे बल्कि अमेरिका की एक मैग्जीन ‘थिएटर आर्ट्स’ ने साल 1952 ने उन्हें अपने कवर पेज पर जगह दी थी. इसके बाद 2008 में मधुबाला की तस्वीर भारतीय पोस्ट स्टैंप पर भी बनाए गए थे. 

Tags

Advertisement