Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रोल के बदले कास्टिंग काउच की कोशिश, अभिनेत्री ने फेसबुक पर खोली आरोपी की पोल

रोल के बदले कास्टिंग काउच की कोशिश, अभिनेत्री ने फेसबुक पर खोली आरोपी की पोल

टीवी सीरियल दिया और बाती हम, सीआईडी, आहट जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी अभिनेत्री हर्षाली जीने के साथ कास्टिंग काउट की कोशिश का मामला सामने आया है.

Advertisement
  • August 10, 2017 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: टीवी सीरियल दिया और बाती हम, सीआईडी, आहट जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी अभिनेत्री हर्षाली जीने के साथ कास्टिंग काउट की कोशिश का मामला सामने आया है. अभिनेत्री इस बाबत फेसबुक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रोडक्शन कंट्रोल सतीश झा ने एक प्रोजेक्ट के काम के लिए उनसे कम्प्रोमाइज करने के लिए कहा जिसे उन्होंने मना कर दिया. बतौर हर्षिल चैट के दौरान उनकी और सतीश के काफी बहस भी हुई. 
 
 
अभिनेत्री हर्षाली ने आरोपी सतीश और उनके बीच हुई चैट को सार्वजनिक भी कर दिया. फेसबुक पोस्ट करने के बाद से सतीश ने हर्षाली से माफी मांगी और उन्हें फेसबुक पोस्ट हटाने की गुहार भी लगाई लेकिन हर्षाली का कहना है कि वो ये पोस्ट नहीं हटाएंगी.  उन्होंने कहा कि इस घटना को सार्वजनिक करना जरूरी था क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं करतीं तो आरोपी किसी दूसरी लड़की के साथ भी ऐसी ही हरकत करता. हर्षाली के मुताबिक वो पुलिस में इस मामले की शिकायत करने पर विचार कर रही हैं. 
 
 
 
ऐसा नहीं है कि ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध दुनिया में सिर्फ महिलाएं ही कास्टिंग काउच का शिकार होती हैं. पिछले दिनों फिल्म शब में काम कर चुके अभिनेता आशीष बिष्ट ने अपने स्ट्रगल के समय की बातें शेयर करते हुए कहा था कि प्रोड्यूसर्स उन्हें बुलाकर पूछते थे कि क्या तुम बैड पर कंफर्टेबल हो?
 
बतौर आशीष जब मैं इस शहर में नया नया आया तो महिलाएं भी मुझे लालच देकर अपने साथ सोने को कहती थीं. आशीष के मुताबिक एक बार एक डिजायनर ने उन्हें एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में बुलाया और सीधा मुझसे कहा कि अगर वो उनके साथ सोने के लिए तैयार है तो काम मिल जाएगा.

Tags

Advertisement