Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं योग गुरु रामदेव

इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं योग गुरु रामदेव

योग गुरु रामदेव अब जल्द हिन्दी फिल्मों में दिखने वाले हैं. फिल्म 'ये है इंडिया' से रामदेव अपने फिल्मी करियर में डेब्यू करने जा रहे हैं. इससे पहले भी रामदेव कई रिऐलेटी शो में दिख चुके हैं.

Advertisement
  • August 9, 2017 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. योग गुरु रामदेव अब जल्द हिन्दी फिल्मों में दिखने वाले हैं. फिल्म ‘ये है इंडिया’ से रामदेव अपने फिल्मी करियर में डेब्यू करने जा रहे हैं. इससे पहले भी रामदेव कई रिऐलेटी शो में दिख चुके हैं.
 
लोम हर्ष के निर्देशन में बनी फिल्म  ‘ये है इंडिया’ फिल्म में मुख्य भूमिका में गेवी चहल और डियाना उप्पल भूमिका में नज़र आ रहे हैं. इसी फिल्म में रामदेव भी सइयां सइयां’ गाने में दिंखेगे. वैसे तो रामदेव की ये पहली फिल्म होगी, जिसमें वो खुद दिखने वाले हैं, लेकिन इससे पहले भी रामदेव कई रियेलिटी शो में  दिखाई दे चुके हैं.
 
संदीप चौधरी द्वारा प्रोड्यूस ये फिल्म 18 अगस्त को रिलीज़ की जाएगी. बताया जा रहा है कि  ये फिल्म देशभक्ति बेस्ड है. इस फिल्म के गाने ‘सइयां सइयां’ में ही रामदेव बाबा भी दिखने वाले हैं. इस गाने को जावेद अली ने गाया और तपेश पवार ने लिखा है.
 
 
गौरतलब हो कि फिल्म से जुड़ने पर बाबा का कहना है, जिस देश ने करोड़ों वर्ष पहले वेद की ऋचाएं खोजी थीं उस देश के प्रति एक गलत नजरिया दुनिया के कुछ लोगों ने रखा है कि भारत गडरियों का देश है सपेरों का देश है. भारत अब भी पाषाण युग में जी रहा है. लेकिन भारत बदल चुका है, आज भारत में पूरे विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता है.

Tags

Advertisement