Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • खुले में शौच कर रहे शख्स ने अक्षय कुमार को दी ऐसी दलील, कि सुनकर लोट-पोट हो जाएंगे

खुले में शौच कर रहे शख्स ने अक्षय कुमार को दी ऐसी दलील, कि सुनकर लोट-पोट हो जाएंगे

वैसे तो लगभग हर शुक्रवार को सिनेमाघरों में कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती है. कुछ क्राइम, कुछ लव स्टोरी तो कुछ सस्पेंस. लेकिन इस शुक्रवार जो फिल्म आपके आसपास के सिनेमाघरों में लगने वाली है वो लीग से हटकर है.

Advertisement
  • August 9, 2017 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: वैसे तो लगभग हर शुक्रवार को सिनेमाघरों में कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती है. कुछ क्राइम, कुछ लव स्टोरी तो कुछ सस्पेंस. लेकिन इस शुक्रवार जो फिल्म आपके आसपास के सिनेमाघरों में लगने वाली है वो लीग से हटकर है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि ये फिल्म उस विषय पर है जो कभी चर्चा का विषय रहा ही नहीं और वो विषय है टॉयलेट.
 
जी हां, टॉयलेट यानी शौचालय, अभिनेता अक्षय कुमार की ये फिल्म शौचालय से जुड़ी एक प्रेम कहानी पर आधारित है. फिल्म की कहानी और उनके किरदरा के बारे में अभिनेता अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने इंडिया न्यूज/इनखबर से खास बातचीत की. 
 
इस दौरान अक्षय कुमार ने देश में साफ सफाई को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. उन्होंने कहा कि लोगों को शौचालय इस्तेमाल करना सिखाने से पहले ये महसूस कराना होगा कि वो जो खुले में शौच कर रहे हैं वो गलत है. जब तक लोगों को ये नहीं लगेगा कि वो गलत कर रहे हैं तबतक असल उद्देश्य पूरा नहीं होगा.
 
 
 
उन्होंने कहा कि लोगों में धारणाएं बनी हुई है कि घर के आंगन में या कमरे के पास, या रसोई के पास शौचालय होना खराब है. कुछ लोगों का कहना है कि वो खुले में ही जा पाते हैं और शौचालय में उनका दम घुटता है. उन्होंने कहा कि शौचालय बनाना ही जरूरी नहीं है बल्कि उसका इस्तेमाल करना और वहां साफ सफाई रखना भी उतना ही जरूरी है क्योंकि अगर शौचालय में सफाई नहीं होगी तो दोबारा उसे इस्तेमाल करने का मन नहीं होगा. 
 
गौरतलब है कि शौचालय के इस्तेमाल पर आधारित फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. वीडियो में देखें पूरा शो. 
 

Tags

Advertisement