Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रक्षाबंधन पर पिघली रिश्तों में जमी बर्फ, इंस्टाग्राम पर करीब आए करण और काजोल

रक्षाबंधन पर पिघली रिश्तों में जमी बर्फ, इंस्टाग्राम पर करीब आए करण और काजोल

बॉलीवुड में सलमान और शाहरूख खान जैसी एक जोड़ी और है, जिसके टूटने का लोगों का बहुत गम हुआ था. जी हां, हम काजोल और करण जोहर की दोस्ती की बात कर रहे हैं. करण और काजोल की लंबी चुप्पी के बाद करण के जुड़वा बच्चो की वजह से दोनों ने एक बार फिर दोस्ती के संकेत के दिए हैं.

Advertisement
  • August 8, 2017 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. बॉलीवुड में सलमान और शाहरुख खान जैसी एक जोड़ी और है, जिसके टूटने का लोगों का बहुत गम हुआ था. जी हां, हम काजोल और करण जौहर की दोस्ती की बात कर रहे हैं. करण और काजोल की लंबी चुप्पी के बाद करण के जुड़वा बच्चो की वजह से दोनों ने एक बार फिर दोस्ती के संकेत के दिए हैं. 
 
करण की लक्की चार्म काजोल और उनके पति के साथ मतभेद होने के बाद दोनों ने एक दूसरे से दूरी बढ़ा ली थी, लेकिन करण जोहर के बच्चों ने वो कर दिखाया है जो बॉलीवुड की कोई हस्ती नहीं कर पाई थी.
 
 
 

6 months old today….#roohiandyash #happyrakshabandhan #lovesofmylife

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

 
रक्षाबंधन के मौके पर करण ने अपने जुड़वा बच्चों यश और रूही की पहली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसके बाद फोटो को काजोल ने लाइक किया. इसके बाद करण ने भी एक कदम बढ़ा कर काजोल को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया. इस हलचल के बाद से काजोल और करण के फैन को उम्मीद बढ़ने लगी है कि दोनों की दोस्ती पहले जैसी हो जाएगी.
 
 
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां हीरू जोहर के साथ अपने दोनों जुड़वा बच्चों की फोटो अपलोड की है. इस फोटो को सिर्फ फैंस ने ही नहीं बॉलीवुड हस्तियों भी लाइक किया है. करण जोहर ने अपने दोनों बच्चों की ये तस्वीर पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर की है.
 
 
गौरतलब है कि करन ने अपनी किताब में काजोल का जिक्र करते हुए कहा था कि वो कभी मेरी जिंदगी में वापस नहीं आ सकती है. मैं उन्हें अपने जीवन का कोई भी हिस्सा नहीं देना चाहूंगा, मेरे मन में उसके लिए पिछले 25 सालों में जो भावनाएं थी उसने वो सब खत्म कर दी हैं. मुझे लगता है कि वो मुझे डिजर्व नहीं करती हैं. अब मैं उनके बारे में कुछ महसूस नहीं करता हूं.

Tags

Advertisement