Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपने भाई के लिए प्रियंका का ये इमोशनल मैसेज किसी भी बहन की आंखों में आंसू ला सकता है

अपने भाई के लिए प्रियंका का ये इमोशनल मैसेज किसी भी बहन की आंखों में आंसू ला सकता है

क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा का अंदाज ही उन्हें दूसरी एक्ट्रेसों से अलग बनाता है. भले ही प्रियंका विदेश में हो लेकिन उनका दिल देश के लिए ही धड़कता है. इस रक्षाबंधन प्रियंका अपने भाई के साथ नहीं थी लेकिन उन्होंने इस खास अंदाज में अपने भाई और फैमिली को रक्षाबंधन की बधाई दी.

Advertisement
  • August 8, 2017 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयार्क: क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा का अंदाज ही उन्हें दूसरी एक्ट्रेसों से अलग बनाता है. भले ही प्रियंका विदेश में हो लेकिन उनका दिल देश के लिए ही धड़कता है. इस रक्षाबंधन प्रियंका अपने भाई के साथ नहीं थी लेकिन उन्होंने इस खास अंदाज में अपने भाई और फैमिली को रक्षाबंधन की बधाई दी.
 
प्रियंका ने अपने भाई सिद्दार्थ को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए एक इमोशनल मसैज किया. प्रियंका ने अपने भाई की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘तुम मेरे लिए अनमोल हो या यू कहे कि तुम मेरे ही एक पार्ट हो. भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया कि उन्होंने मुझे तुम्हारे जैसा भाई दिया’. साथ ही प्रियंका ने अपने कज़न ब्रदर और सिस्टर को भी रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
 

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्दार्थ फिल्मों से हटकर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में करियर बनाई है. सिद्दार्थ एक हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल हैं उन्होंने स्विटजरलैंड से शेप की ट्रेनिंग ली है. प्रियंका के भाई सिद्दार्थ मुंबई में रहकर ही अपना कारोबार संभालते हैं. 

बता दें कि प्रियंका कुछ दिन पहले अपने फैमिली के साथ मालदिव में छुट्टीयां मना रही थी. यह एक तरह का फैमिली ट्रीप था जिसमें उनके भाई और मां उनके साथ थी. प्रियंका ने अपने इस खास पल के कई फोटो शेयर किए. जिसमें प्रियंका का अलग अंदाज देखने लायक था.

 
 
 
बता दें कि प्रियंका को अपने काम के अलावा जब भी मौका मिलता है वह अपनी फैमिली को टाइम देना नहीं भूलती. प्रियंका ने कुछ दिन पहले अपने विकेंड के दिन प्रियंका चोपड़ा किसी पार्टी या दोस्तों के साथ आउटिंग के बजाय वह अपनी नन्हीं भांजी के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं.

प्रियंका आए दिन अपनी भांजी के साथ फोटो वीडियो शेयर करती हैं. प्रियंका अपने वीकेंड वाले दिन अपनी प्यारी भांजी शिरीन के साथ टाइम बिताती है. प्रियंका ने कुछ दिन पहले एक फोटो शेयर किया था जिसमें प्रियंका अपनी भांजी को गोद में उठाए हुए काला चश्मा पहनकर स्टाइल मारती हुए दिख रही हैं.

Tags

Advertisement