नई दिल्ली. हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जो लोग हॉलीवुड फिल्मों को हिंदी में देखना पसंद करते हैं उनके लिए अच्छी खबर ये है कि हॉलीवुड अभिनेता अरनॉल्ड की फिल्म टर्मिनेटर 2 का 3D में हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है.
खास बात ये है कि 25 अगस्त को टर्मिनेटर 2 हिंदी भारत में रिलीज होगी और वो भी 3D में. बता दें कि Terminator सीरीज की कई फिल्में पहले रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म में अरनॉल्ड, लिंडा हेमिल्टन, रॉबर्ट पैट्रिक लीड रोल में हैं
टर्मिनेटर 2 में धमाकेदार एक्शन तो है ही, मगर हिंदी में डायलॉग उसमें जबर्दस्त तड़का लगाने का काम कर रहे हैं. मशीन और इंसानों के बीच के इस जंग को टर्मिनेटर में हिंदी भाषा में समझा जा सकता है.
इस फिल्म के हिंदी ट्रेलर को फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया है और लिखा है- ‘अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की फिल्म टर्मिनेटर 2 आ रही है. 25 अगस्त 2017 को… ये रहा फिल्म का हिंदी ट्रेलर.’
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन जैम्स कैमरन ने किया है. इस फिल्म में एक्शन और टेक्नोलॉजी का शानदार संगम देखने को मिलेगा. अब देखना होगा कि ये फिल्म हिंदी में कितना कमाल मचा पाती है.
Terminator 2 पहली बार 1 जुलाई 1991 को लॉस एंजेलिस में रिलीज की गई थी, जिसके बाद 3 जुलाई 1991 में पूरे अमेरिका में रिलीज हुई थी. अब भारत में इसे 3डी में रिलीज किया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो: