लंदन: अगर आप ब्रिटेन के मशहूर जासूस का रोल निभाने वाले डेनियल क्रेग के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इंटरनेशल रिपोर्ट के मुताबिक डेनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड की अगली दो फिल्मों में नजर आ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक बारबरा ब्रोक्ली डेनियल क्रेग को हर हाल में केसिनो रोयाल, क्वांटम ऑफ सोलेस, स्काई फॉल, स्पेक्टर के लिए लाना चाहते हैं. इनके बाद 2019 में ब्रांन्ड 25 रिलीज करने की तैयारी है.
रिपोर्ट के मुताबिक बारबरा अगली दो फिल्मों में डेनियल क्रेग को साथ लाने में कामयाब हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक निर्माताओं को पता है कि डेनियल क्रेग को दुनियाभर के दर्शक प्यार करते हैं जो फिल्म के लिए काफी अच्छी बात होगी.
हालांकि इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन पता चला है कि क्रिस्टोफ वाल्तेज और दावे बतिस्ता फिल्म में विलेन की भूमिका निभाएंगे वहीं नाओमी हैरिस, बेन विशोह और रौरी किनेर फिल्म में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
अमेरिकी सिनेमाघरों में ‘बॉन्ड 25’ 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी.