लंदन: एचबीओ की हिट गेम ऑफ थ्रोंस का डाटा चुनाने वाले हैकर्स ने सोमवार को एचबीओ की चुराई गए फाइलों को इंटरनेट पर लीक कर दिया. इनमें गेम ऑफ थ्रोंस के आगे के एपिसोड की सक्रिप्ट समरी के साथ कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव की करीब एक महीने की ई-मेल शामिल है. हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक इस बात के सबूत हैं कि एचबीओ के कुछ प्राइवेट मेल हैकर्स के पास हैं. इसके अलावा हैकर्स के पास 9 कॉन्फीडेंशल फाइलें और गेम ऑफ थ्रोंस का एपिसोड 7 भी मौजूद है.
हैकर्स ने एचबीओ के सीईओ रिचर्ड प्लैपलर को एक वीडियो लैटर भेजा है जिसमें हैकर्स ने कहा है कि ‘ हमने आपको विशाल नेटवर्क में सेंध लगा दी है. एचबीओ हमारे लिए एक मुश्किल टार्गेट था लेकिन हमने आखिरकार इसमें सफलता पा ही ली. इसके लिए हमें 6 महीने का वक्त लगा.’
जानकारी के मुताबिक लीक हुई सूचनाओं में कंपनी की मार्केटिंग स्पैंडशीट के अलावा सीरीज को लॉन्च करने का मीडिया प्लान शामिल है. गौरतलब है कि 2 अगस्त को जब हैकिंग के बारे में पता चला तो कंपनी के सीईओ रिचर्ड प्लैपलर ने अपने स्टॉफ को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ हमें यकीन नहीं हो रहा कि हमारे ई-मेल की सुरक्षा के साथ समझौता हो सकता है, इस मामले की फॉरेंसिक जांच हो रही है. इस बात की भी खबर है कि हमारी बहुत सारी ई-मेल को पब्लिक में लीक कर दिया गया है.’
आगे उन्होंने कहा कि ‘ हम साइबर सिक्योरिटी फर्म और पुलिस के साथ मिलकर इस मामले क जल्द से जल्द सुलझाने का काम कर रहे हैं. इस बीच हमें लगातार उच्च कोटि का मनोरंजन परोसने का काम करना है जिसके लिए हम जाने जाते हैं.’ हैकर्स ने एचबीओ के सीईओ को मेल भेजकर पैसों की मांग की है साथ ही उसने ये भी बताया है कि ये उनके 17वें शिकार हैं और इन 17 में से सिर्फ 3 ऐसे हैं जिन्होंने पैसे नहीं दिए.
गौरतलब है कि हाल ही में एचबीओ को इंटरनेशनल नेटवर्क पार्टनर स्टार इंडिया से गेम ऑफ थ्रोंस का चौथा एपिसोड लीक हो गया था, उन्हें टीवी पर चलने से पहले ही वो एपिसोड मिल गया था. एपिसोड़ लीक को लेकर स्टू़डियो ने बयान जारी कर कहा था कि ‘ गेम ऑफ थ्रोंन्स सीजन 7 का एपिसोड चार लीक होने की पुख्ता जानकारी मिली है. हमने इसे गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर से और अपने टेकनालॉजी पार्टनर की तरफ से फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है.