Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भगवान, संजय दत्त के जैसे बुरे दिन कभी न दिखाना कि राखी के बदले बहन को 2 रुपये देने पड़ जाए !

भगवान, संजय दत्त के जैसे बुरे दिन कभी न दिखाना कि राखी के बदले बहन को 2 रुपये देने पड़ जाए !

राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते में काफी अहमियत रखता है. आज सभी अपने-अपने अंदाज में इस रक्षाबंधन के त्योहार को मना रहे हैं. नेता से लेकर अभिनेता तक अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन मना रहे हैं और राखियां बंधवा रहे हैं. मगर आज के दिन हम एक ऐसे स्टार भाई की बात करेंगे, जिसने अपनी बहन को 2-2 रुपए के कूपन अपनी बहनों को रक्षाबंधन पर गिफ्ट के तौर पर दिए थे.

Advertisement
  • August 7, 2017 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते में काफी अहमियत रखता है. आज सभी अपने-अपने अंदाज में इस रक्षाबंधन के त्योहार को मना रहे हैं. नेता से लेकर अभिनेता तक अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन मना रहे हैं और राखियां बंधवा रहे हैं. मगर आज के दिन हम एक ऐसे स्टार भाई की बात करेंगे, जिसने अपनी बहन को 2-2 रुपए के कूपन अपनी बहनों को रक्षाबंधन पर गिफ्ट के तौर पर दिए थे. बॉलीवुड का बड़ा नाम है संजय दत्त. संजय दत्त की जिंदगी में ऐसे कई मोड़ आए, जिसने उनकी जिंदगी को काफी रहस्यमयी बना दिया. यही वजह है कि उनकी बॉयोपिक फिल्म भी जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देने वाली है. संजय दत्त दो बहनों के इकलौते भाई हैं. संजय दत्त और उनकी बहनों के बीच में काफी अच्छे रिश्ते हैं. 
 
संजय दत्त और उनकी बहनों का भावनात्मक पल:
आज जब पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है तो संजय दत्त भी अपनी बहनें प्रिया और अमृता के साथ रक्षा बंधन सेलिब्रेट कर रहे होंगे. मगर आज हम उनकी जिंदगी के एक ऐसी सच्चाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर विश्वास करना आपके लिए भी इतना आसान नहीं होगा. राखी का दिन संजय दत्त और उनकी बहनों के लिए कई मायनों में खास है या यूं कहें तो इस दिन से ऐसी यादें जुड़ी हुई हैं, जिसे वो चाहकर भी नहीं भूल सकते हैं. दरअसल, बात तब की है जब संजय दत्त जेल की सलाखों के पीछे अपनी जिंदगी जी रहे थे. जेल का समय संजय दत्त के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था. रक्षाबंधन का मौका था. संजय दत्त उस वक्त मुंबई सीरियल ब्लास्ट के केस में यरवदा जेल में सजा काट रहे थे. उनकी बहनें प्रिया और अमृता उन्हें जेल में ही राखी बांधने गई थीं. 
 
जेल में राखी के बदले महज 2 रुपये का कूपन:
दोनों बहनों ने भाई संजय को राखियां बांध दी, मगर संजय ने उन दोनों को जो गिफ्ट दिया वो न सिर्फ भावूक था, बल्कि उनकी जिंदगी के लिए कभी न भूलने वाली बात थी. जेल के वक्त संजय के पास कुछ भी नहीं था, बहनों को राखियों के बदले गिफ्ट भी देना था. तब संजय ने अपनी बहनों को रक्षाबंधन के गिफ्ट के तौर पर जेल में मिले हुए 2-2 रुपये के कूपन अपनी बहनों को दिया था. इस बात का जिक्र  संजय की बहन प्रिया और नम्रता के द्वारा लिखित  बायोग्राफी में किया गया है कि जेल में संजय दत्त के पास गिफ्ट के तौर पर कूपन के बदले देने के लिए कुछ भी नहीं होता था. यही वजह है कि जब ये दोनों बहनें गईं तो संजय ने 2-2 रुपये के कूपन दिये थे और कहा था कि – अभी मेरे पास देने को कुछ भी नहीं है. संजय की बहनों ने किताब में इस बात का जिक्र किया है कि जब संजय जब ये कूपन दे रहे थे, तब उनकी आंखें नम थीं.
 
बहनों के लिए वो कूपन सबसे कीमती उपहार: 
खास बात ये है कि किताब में प्रिया ने लिखा है कि संजय ने जेल में जो उन्हें कूपन दिये थे, वो आज भी उन्हें संभाल कर रखी हैं. उनके लिए वो महज कूपन नहीं है, बल्कि सबसे कीमती उपहार है. हालांकि, ऐसी घटना पहली बार नहीं है, बल्कि जेल के दौरान कई बार हुई हैं. हालांकि, दोनों बहनों ने इस बात को स्वीकार किया है कि संजय दत्त रक्षाबंधन पर उन्हें महंगे-महंगे गिफ्ट भी दिया करते थे. मगर जेल के दौरान की वो घटना अक्सर रक्षाबंधन पर यादें ताजा कर देती हैं. 
 

Tags

Advertisement