Photos: प्रियंका चोपड़ा और उनकी भांजी का ‘काला चश्मा स्वैग’ देखा क्या आपने ?
Photos: प्रियंका चोपड़ा और उनकी भांजी का ‘काला चश्मा स्वैग’ देखा क्या आपने ?
बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपनी अदाओं और अभिनय से सबका दिल जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काफी व्यस्त हैं. वहीं वीकेंड के दिन में प्रियंका चोपड़ा किसी पार्टी में या दोस्तों की बजाय अपनी नन्हीं भाजी के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आईं.
August 7, 2017 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपनी अदाओं और अभिनय से सबका दिल जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काफी व्यस्त हैं. वहीं वीकेंड के दिन में प्रियंका चोपड़ा किसी पार्टी में या दोस्तों की बजाय अपनी नन्हीं भाजी के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आईं.
जी हां प्रियंका चोपड़ा ने अपना वीकेंड अपनी प्यारी सी भांजी शिरीन के साथ बिताई है. इस खास पल की प्रिंयका ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में प्रियंका अपनी भांजी को गोद में उठाए हुए काला चश्मा पहनकर स्टाइल मारती हुई दिख रही हैं.
प्रियंका अपनी इस बिजी लाइफ में से कुछ पल अपने परिवार के लिए निकालना नहीं भूलती. इससे पहले भी प्रियंका अपनी भांजी के साथ वाली तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.
एक तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि मासी और बेबी इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा बाथरोब में ही भांजी को गोद में लेकर बैठी हुई नजर आ रही हैं. प्रियंका मासी और भाजी की ये तस्वीर काफी क्यूट हैं.
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
इसके अलावा प्रियंका ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें वो अपनी बच्चों के साथ लेटी हुई उनके साथ टाइम बिताते नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपनी भांजी का एक वीडियो भी शेयर किया है. जो कि एक GIF है.
प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी भांजी शिरीन और परिवार वालों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.