मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की सिर्फ एक झलक देखने के लिए लोग आमतौर पर दिवाने रहते हैं. लेकिन इलाहाबाद में अभिषेक बच्चन के परिवार के साथ एक ऐसी घटना हुई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे.
दरअसल, अभिषेक अपनी बेटी अराध्या और ऐश्वर्या के साथ ससुर कृष्ण राज राय का अस्थि विसर्जन करने के लिए इलाहाबाद पहुंचे थे. यहां वो अपने परिवार के साथ उस घर पर पहुंचे जहां अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ था. लेकिन अभिषेक, ऐश्वर्या और उनकी बेटी अराध्या को घर के अंदर घुसने नहीं दिया गया.
अभिषेत बच्चन घर के बाहर खड़े होकर फोन मिलाते रहे लेकिन केयर टेकर कृष्ण कुमार पांडेय ने घर का दरवाजा खोलने से मना कर दिया. जिसके बाद उन्हें अपने परिवार के साथ मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ा.
जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन जब 1984 में चुनाव के दौरान अपनी कन्वेसिंग के लिए इलाहाबाद आए थे, तो उन्होंने इस घर को अपना घर बताया था. उनकी इस बात से नाराज होकर बंगले के मालिक श्री शंकर तिवारी ने कहा था- बंगले का मालिक मैं हूं. बाबू जी और अमिताभ यहां पैसे देकर किराए पर रहा करते थे. उसने आगे यह भी कहा था कि किराए पर रहने से मकान उनका नहीं हो जाएगा.
कहा जाता है कि तभी से तिवारी जी ने पूरे बच्चन परिवार की घर में एंट्री पर बैऩ लगा दिया था. बता दें कि शंकर तिवारी अब जिंदा नहीं है लेकिन उनकी केयर टेकर कृष्ण कुमार पांडेय आज भी बच्चन परिवार को घर के अंदर घुसने नहीं देता है.