मंबई: बॉलीवुड के ‘मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट’ अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव स्वाइन फ्लू को स्वाइन फ्लू हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल दोनों का इलाज अभी घर पर ही चल रहा है. इस बात की जानकारी दोनों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बताया.
वीडियो के माध्यम से आमिर ने बताया कि उन्हें स्वाइन फ्लू हो गया है जिसकी वजह से आज पानी फाउंडेशन में शामिल नहीं हो पाएंगे.आगे आमिर ने कहा कि ब्लड टेस्ट करवाने के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें स्वाइन फ्लू है और अब वे कम से कम एक हफ्ते तक किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.
आमिर ने कहा कि हमें ऐसी बीमारी हुई है जिसकी वजह से हम अगर दूसरे जगह गए तो वहां मौजूद लोगों को भी हो सकता है.
वीडियो में आमिर खान ने लोगों में इस वायरस को लेकर जागरुकता भी फैलाई. उन्होंने कहा कि कि स्वाइन फ्लू वायरस दूसरों को न फैले इसलिए वह और उनकी पत्नी एक हफ्ते तक घर पर रहकर ही इसका इलाज करवाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि हम नहीं चाहते कि जिस बीमारी से हम जूझ रहे हैं वह दूसरों तक फैले. उन्होंने अपने पुणे में चल रहे वाटर फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिस्सा न ले पाने की यही वजह बताई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के चलते करीब 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.