नई दिल्ली: मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 जल्द ही शुरू होने वाला है. इस बार भी बिग बॉस को सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं. हालांकि बिग बॉस अभी से ही कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट के नामों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं और अब जो खबर आई है उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
दरअसल, अब शो के साथ प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल का नाम जुड़ गया है. हाल ही में यह खबर आई थी बिग बॉस के इस सीजन में प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल नवप्रीत बांगा भी नजर आएंगी. नवप्रीत हूबहू दिखने में प्रियंका चोपड़ा की तरह दिखती हैं. इतना ही नहीं उनका स्टाइल भी एकदम प्रियंका की तरह ही है.
लेकिन अब प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल नवप्रीत ने बिग बॉस 11 में आने की अपनी खबर को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इतना ही नहीं नवप्रीत ने यूट्यूब पर एक वीडियो भी शेयर किया है इस वीडियों में नवप्रीत बिग बॅास के घर पर होने वाले सारे नियम का जमकर मजाक उड़ाती हुई नजर आ रही हैं.
नवप्रीत वीडियो में बता रही हैं कि अगर वो बिग बॉस के घर में जाएंगी तो कैसे वो वहां का माहौल झेल ही नहीं पाएंगी. इसके अलावा वो खुद को प्रियंका चोपड़ा की तरह बताने वाले लोगों का भी मजाक उड़ा रही हैं.
खास बात तो यह है कि एक साल पहले खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां को नवप्रीत की तस्वीरें दिखाई थी. मां तो समझ गईं थी कि असली कौन है लेकिन मधु चोपड़ा ने ये मान लिया था कि तस्वीर प्रियंका की ही है.