Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: काजोल की जिंदगी के बारे में ये सच जान कर आप भी चौंक जाएंगे

Birthday Special: काजोल की जिंदगी के बारे में ये सच जान कर आप भी चौंक जाएंगे

बॉलीवुड में प्यार की परिभाषा सिखाने वाली मशहूर एक्ट्रेस काजोल आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं

Advertisement
  • August 5, 2017 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. बॉलीवुड में प्यार की परिभाषा सिखाने वाली मशहूर एक्ट्रेस काजोल आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अपने जीवन के 42 साल पूरा करने के साथ-साथ काजोल फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे करने वाली एक्ट्रेस बन गईं हैं. काजोल की पहली फिल्म ‘बेखुदी’ बेशक फ्लॉप रही हो, लेकिन 90 के दशक में काजोल ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
 
इन हिट फिल्मों में दिलवाले दुल्हनिया ले जांएगे, बाजीगर, कुछ कुछ होता है जैसी फिल्में प्रमुख रही हैं. काजोल जैसी लोकप्रिय एक्ट्रेस के बारे में हर कोई उत्सुकता से जानना चाहता है, इसीलिए आज हम काजोल की जिंदगी के कुछ ऐसे ही अनकहे किस्से आपको बताएंगे, जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं.
 
काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ की शूटिंग पर हुई थी. दोनों पहले दोस्त बने थे. जब काजोल, अजय से पहली बार मिलीं थीं, तो यह देखा कि अजय को अकेले समय बिताना और ज्यादा बोलना पसंद नहीं है. तब काजोल को लगा कि भला ऐसा कोई कैसे हो सकता है. मगर धीरे-धीरे वह काजोल से बात करने लगे और दोनों के बीच में दोस्ती हो गई. इस फिल्म के बाद दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्मे की जिसमें इश्क, प्यार तो होना ही था, दिल क्या करे, राजू चाचा और यू मी और हम. दोस्ती होने के चार साल बाद दोनों ने शादी कर ली. 
 
 
काजोल की याददाश्त चली गई थी
ये वाक्या शायद ही आपने कहीं सुना हो, लेकिन हकीकत कुछ ऐसा ही है. काजोल के सबसे अच्छे दोस्त करन जोहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की शूटिंग के दौरान ऐसी घटना घटी जिसे काजोल और अजय देवगन कभी नहीं भूलेंगे. इस फिल्म का लोकप्रिय गाना ‘ये लड़का है दिवाना’ की शूटिंग के दौरान काजोल जमीन पर गिर गई थी, जिससे उनके घुटने पर भी चोट आई थी. इस घटना से केवल चोट ही नहीं बल्कि काजोल ने अपनी याददाश्त भी खो दी थीं. काजोल सिर्फ अजय देवगन को छोड़कर सबकुछ भूल गयी थी. लेकिन धीरे-धीरे अजय से बात करने के बाद काजोल की याददाश्त आनी शुरू हुई.
 
आदित्य चोपड़ा ने सिखाए थे काजोल को एक्टिंग के गुर
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 1000 हफ्ते पूरे होने के सिलेब्रेशन पर आदित्य चोपड़ा ने इस राज़ से पर्दा उठाया था. आदित्य ने मीडिया को बताया था कि फिल्म के कुछ सीन के दौरान काजोल शर्मा रही थीं, जिसकी वजह से वो एक्टिंग नहीं कर पा रही थीं. लगातार ऐसा होने पर और कई टेक लेने के बाद आदित्य चोपड़ा ने काजोल को एक्टिंग के कुछ गुर सिखाए थे.
 
काजोल की एक्टिंग के फेन हैं आमिर खान
आमिर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “मैं चाहता हूं कि काजोल मेरे साथ एक फिल्म जरूर करें, क्योंकि वह उन कुछ एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनके पास ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता है.” गौरतलब हो कि एक्टर आमिर खान ने पहली बार फिल्म ‘फना’ में काजोल के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
 

Tags

Advertisement