अपने धून पर नचाने वाले गाना ‘काला चश्मा’ का ये डांस स्टेप कर देगा आपको लोट-पोट
अपने धून पर नचाने वाले गाना ‘काला चश्मा’ का ये डांस स्टेप कर देगा आपको लोट-पोट
साल 2016 का पार्टी ट्रैक 'बार-बार देखो' फिल्म का गाना 'काला चश्मा' का आज भी दिलों पर राज कर रहा है. इस गाने का क्रेज लोगों में पहले से ही था. इस गाने के यूट्यूब पर अभी तक टोटल 3 मिलीयन व्यूज है. 'काला चश्मा' का ऑरिजनल वर्जन प्रेम हरदीप ने बनाया था. इस गाने को रिक्रिएट रैपर बादशाह ने किया है.
August 5, 2017 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: साल 2016 का पार्टी ट्रैक ‘बार-बार देखो’ फिल्म का गाना ‘काला चश्मा’ का आज भी दिलों पर राज कर रहा है. इस गाने का क्रेज लोगों में पहले से ही था. इस गाने के यूट्यूब पर अभी तक टोटल 3 मिलीयन व्यूज है.
‘काला चश्मा’ का ऑरिजनल वर्जन प्रेम हरदीप ने बनाया था. इस गाने को रिक्रिएट रैपर बादशाह ने किया है. इस गाने को अमर अर्शी और नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज दी है. इसमें कैटरीना और सिद्धार्थ की एनर्जी और डांस आपको झूमने पर मजबूर कर देगी.
आज हम इस गाने के हर पहलू को लेकर जिक्र करेंगे. इस गाने की सबसे प्लस प्वाइंट है कैटरीना और सिद्धार्थ की एनर्जेटिक डांस तो दूसरी तरफ इस गाने को नेहा ने गाया है लेकिन इस गाने को हम नेहा के इस व्यू से तुलना नहीं करेंगे क्यों इसमें बॉलीवुड के दो ऐसे स्टार सिद्दार्थ और कैटरीना का धमाकेदार डांस स्टेप था जो आज भी यंगस्टर लोगों के दिल की धड़कन को बढ़ा देती है. वक्त के साथ-साथ काला चश्मा ऐसा गाना बन गया जो किसी भी शादी, पार्टी, पब हर जगह इस गाने को डांस लिस्ट में शामिल किया जाता है.
काला चश्मा के कई वर्जन है जिसको सुनकर आप लोटपोट हो जाएंगे:
बता दें कि यह गाना 1990 के हिट पंजाबी गीत ‘तैनु काला चश्मा जंचता वे’ का हिंदी वर्जन है. इस गाने को रिक्रिएट रैपर बादशाह ने किया है और जिस तरह से सिद्धार्थ और कटरीना इस पर थिरके हैं उसने गाने में चार चांद लगा दिए हैं. इस गाने ने गणपति महोत्सव के हर पंडाल से लेकर शादी, पार्टी, पब हर जगह लोग इसपर झूमते नजर आते हैं.
इस गाने की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गयी कि गुजरात के किसी शख्स ने इसका गुजरती वर्जन भी निकाला और वह भी इसके ओरिजिनल वर्जन की तरह सुपरहिट हो गया. हमारे टीवी एक्टर्स भी इसको प्रमोट करने में पीछे नहीं रहे, हर कोई इस गाने पर डांस करके अपनी विडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर डालते हुए देखा गया.
इस गाने को सुनते ही कैटरीना की चिकनी चमेली याद आ गई. बता दें कि 27 जुलाई को जब यह गाना रिलीज़ हुआ तोह फिर क्या हर कोई इसका दीवाना हो गया और इस गाने की दीवानगी ऐसे फैली हैं की आज यह 3 मिलीयन से भी ज्यादा बार इन्टरनेट पर देखा जा चूका है. कैटरीना और सिद्धार्थ इस गाने ने हर तरफ तहलका मचा दिया हैं.
बता दें कि फिल्म बार बार देखो को इरोज इंटरनेशनल ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म बार-बार देखो ने तो कोई खासा कमाल नहीं कर सकी. इस फिल्म को एक्सेल इंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया था. इसे नित्या मेहरा ने डायरेक्ट किया छा. फिल्म 9 सितंबर 2016 को रिलीज़ की गई थी.