Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • B’Day Special: काजोल के वो गाने जो आज छेड़ देते हैं लाखों दिलों के तार

B’Day Special: काजोल के वो गाने जो आज छेड़ देते हैं लाखों दिलों के तार

मुंबई: बॉलीवुड की ‘सिमरन’ आज 43 साल की हो गई है. जी हां हम बात कर रहे हैं काजोल की. बॉलीवुड में प्यार की परिभाषा सिखाने वाली मशहूर एक्ट्रेस काजोल की आज जन्मदिन है.   काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था. आज काजोल बॉलीवुड के उस शिखर पर पहुंच चुकीं […]

Advertisement
  • August 5, 2017 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की ‘सिमरन’ आज 43 साल की हो गई है. जी हां हम बात कर रहे हैं काजोल की. बॉलीवुड में प्यार की परिभाषा सिखाने वाली मशहूर एक्ट्रेस काजोल की आज जन्मदिन है.
 
काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था. आज काजोल बॉलीवुड के उस शिखर पर पहुंच चुकीं हैं जहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल है.
 

भले ही रियल लाइफ में काजोल के दिल पर राज अजय देवगन ने किया है, लेकिन पर्दे पर हमेशा से लोगों ने काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को पसंद किया है.
 

न सिर्फ पसंद बल्कि एक वक्त था जब दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलक मचा दिया था, हर तरफ काजोल और शाहरुख की लव कैमिस्ट्री देखने के लिए लोग दिवाने थे.
 

इतना ही नहीं भले काजोल ने शादी के बाद से फिल्में करनी कम कर दी हों लेकिन आज भी शाहरुख और काजोल की जोड़ी देखने के लिए लोग बेताब हैं.
 

इतना ही नहीं शाहरुख खान और काजोल आज भी बेहद अच्छे दोस्त हैं. लेकिन उनकी यह दोस्ती अजय देवगन की परेशानी बन गई थी. काजोल ने अजय देवगन से शादी कर ली.
 

शादी से पहले तो सबकुछ सही था लेकिन शादी के अजय देवगन और शाहरुख के बीच में दूरियां बढ़ने लगी. 
 

कहा जाता है कि शादी के बाद शाहरुख और काजोल की दोस्ती को लेकर अजय काफी परेशान थे और यही वजह थी कि धीरे-धीरे वो शाहरुख से दूरियां बढ़ाने लगे. हालांकि काजोल ने हमेशा से सफाई में यही कहा है कि अजय देवगन को शाहरुख से कोई प्रोब्लम नहीं है. 
 

काजोल शाहरुख के साथ  कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी ख़ुशी कभी गम, प्यार किया तो डरना क्या, दिलवाले जैसी हीट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
 

Tags

Advertisement