Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: वाणी कपूर और कल्कि ने कैमरे के सामने उतारे अपने पूरे कपड़े, बॉलीवुड शॉक्ड

Video: वाणी कपूर और कल्कि ने कैमरे के सामने उतारे अपने पूरे कपड़े, बॉलीवुड शॉक्ड

मुंबई: रणवीर सिंह के साथ अपने जलवे बिखेर चुकीं वाणी कपूर ‘बेफिक्रे’ को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं. वाणी एक बार फिर से अचानक चर्चा में आ गई हैं. इस बार वो अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक वीडियों को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं.   दरअसल, वाणी कपूर ने अपने […]

Advertisement
  • August 5, 2017 5:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: रणवीर सिंह के साथ अपने जलवे बिखेर चुकीं वाणी कपूर ‘बेफिक्रे’ को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं. वाणी एक बार फिर से अचानक चर्चा में आ गई हैं. इस बार वो अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक वीडियों को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं.
 
दरअसल, वाणी कपूर ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में वाणी कपूर अपने कपड़ उतारते हुए नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं ऐसा करते हुए वो लोगों को कपड़े उतारने का चैलेंज भी कर रही हैं. 
 
 
 

So excited to bring this to you guys! Something special’s coming your way, here’s a sneak peek #StripToBasics @labelritukumar

A post shared by VK (@_vaanikapoor_) on

सिर्फ वाणी ही नहीं एक थी डायन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी कल्‍कि कोचलिन ने भी अपने इस्टाग्राम पर एक वीडियो शेय़र किया है. इस वीडियो में काल्की एक एक करके अपने कपड़े उतारते हुए नजर आ रही है और लोगों को भी कपड़े उतारने का चैलेंज कर रही हैं. 
 
 
वाणी कपूर औक काल्की की इस चैलेंज की नाम #StripsToBasics. बता दें कि वाणी और काल्की यह चैलेंज करते हुए एक डिजाइनर ब्रांड को प्रमोट कर रही हैं. 

Tags

Advertisement