सनी लियोनी को आखिर किसका इंतजार है, देखें ‘तेरा इंतज़ार’ का मोशन पोस्टर
सनी लियोनी को आखिर किसका इंतजार है, देखें ‘तेरा इंतज़ार’ का मोशन पोस्टर
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी की रील लाइफ हो रियल लाइफ दोनों में वो खूब सुर्खियां बटोरती हैं. अब सनी की अपकमिंग फिल्म 'तेरा इंतज़ार' का मोशन पोस्टर रिलीज़ हो गया है. पोस्टर में सनी के साथ अरबाज़ खान नजर आ रहे हैं.
August 4, 2017 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी की रील लाइफ हो रियल लाइफ दोनों में वो खूब सुर्खियां बटोरती हैं. अब सनी की अपकमिंग फिल्म ‘तेरा इंतज़ार’ का मोशन पोस्टर रिलीज़ हो गया है. पोस्टर में सनी के साथ अरबाज़ खान नजर आ रहे हैं.
अपनी हॉट और सेक्सी लुक्स को लेकर चर्चा में रहनी वाली सनी इस पोस्टर में काफी सीरियस दिख रही हैं. वहीं अरबाज पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं. 25 सेंकेड के इस मोशन पोस्टर में दोनों एक्टर और एक्टर्स की एक एक झलक दिखाई देती है.
‘तेरा इंतज़ार’ फिल्म को राजीव वालिया ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले राजीव वालिया ‘हद कर दी आपने’, ‘दिल बेचारा प्यार का मारा’, ‘ताकतवर’ फिल्मों में असिस्टेंट डॉयरेक्टर रह चुके हैं.
गौरतलब है कि सनी लियोनी ने हाल में ही एक बच्ची को गोद ली हैं. जिसका नाम निशा कौर वेबर है. दरअसल सनी लियोन ने जिस बच्ची को गोद लिया था, उसे 11 कपल्स ने रिजक्ट कर दिया था.