Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मैगजीन के लिए दिशा पटानी की ये बोल्ड तस्वीरें आपके सोते आंखों की नींद चुरा लेंगी

मैगजीन के लिए दिशा पटानी की ये बोल्ड तस्वीरें आपके सोते आंखों की नींद चुरा लेंगी

फिल्म 'एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' में अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचने वाली बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस दिशा पटानी आज कल काफी सुर्खियों में रहती हैं. वो कुछ भी करती हैं वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. इस बार दिशा ने जो फोटो शूट कराया है, वो न सिर्फ हॉट है, बल्कि वो काफी खूबसूरत भी लग रही हैं.

Advertisement
  • August 3, 2017 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: फिल्म ‘एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ में अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचने वाली बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस दिशा पटानी आज कल काफी सुर्खियों में रहती हैं. वो कुछ भी करती हैं वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. इस बार दिशा ने जो फोटो शूट कराया है, वो न सिर्फ हॉट है, बल्कि वो काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. 
 
दिशा ने ग्राजिया मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटो शूट कराया है. इन फोटो में उनका अंदाज काफी कातिल लग रहा है. मैगजीन के कवर फोटो पर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में धमाल मचाई हुई हैं. जब से उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं, तस्वीरें वायरल हो गईं. खास बात ये है कि फैन्स की प्रतिक्रिया भी काफी जबर्दस्त आ रही हैं. 
 
 
दिशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी हर तरह की वो तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंगा काफी जबर्दस्त है. और इसमें लगातार इजाफा भी हो रहा है. 
 
 

August cover for @graziaindia Styled by @pashamalwani  @bychuanlooi Make up – Kres Kuang Hair – Gary Bob

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

 
बता दें कि दिशा को इंस्टाग्राम पर 64 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और वह अब तक इस फोटो शेयरिंग हजारों हो चुकी हैं. खास बात ये है कि इनकी तस्वीरों को लोग पसंद भी खूब कर रहे हैं. 
 
 
 

@graziaindia

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

 
दिशा जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ अपकमिंग फिल्म बागी 2 में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. 
 
 
 

#Repost @graziaindia (@get_repost)  “Whatever I do, I don’t do it to convince other people, I do it for myself.” @dishapatani

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

Tags

Advertisement