Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल ने सुनील ग्रोवर को दी जन्मदिन की बधाई, क्या शो पर वापसी करेंगे ‘डॉ मशहूर गुलाटी’?

कपिल ने सुनील ग्रोवर को दी जन्मदिन की बधाई, क्या शो पर वापसी करेंगे ‘डॉ मशहूर गुलाटी’?

गुत्थी' उर्फ सुनील ग्रोवर के जन्मदिन पर कॉमेडिन कपिल शर्मा ने उन्हें बधाई दी है. कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा ' हैप्पी बर्थडे सुनील ग्रोवर पाजी, भगवान आपको दुनिया की हर खुशी से नवाजे, लॉट्स ऑफ लव आलवेज.

Advertisement
  • August 3, 2017 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: ‘गुत्थी’ उर्फ सुनील ग्रोवर के जन्मदिन पर कॉमेडिन कपिल शर्मा ने उन्हें बधाई दी है. कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा ‘ हैप्पी बर्थडे सुनील ग्रोवर पाजी, भगवान आपको दुनिया की हर खुशी से नवाजे, लॉट्स ऑफ लव आलवेज.
 
इस बात से कोई नहीं मुकर सकता कि कॉमेडी वर्ल्ड में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की जोड़ी सुपरहिट है. हालांकि कपिल शर्मा से झगड़े के बाद खबरें आई थी कि सुनील ग्रोवर एक अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हालांकि इस खबर की पुष्टि होना बाकी है, इसके अलावा खबर ये भी आई थी कि सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा शो में वापस आ रहे हैं लेकिन इस खबर पर भी मुहर नहीं लग सकी है. 
 
 
जन्मदिन पर कपिल शर्मा के ट्वीट से फैंस को दोनों के बीच रिश्तों में जमी बर्फ पिघलने की उम्मीद है. आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर के जाने के बाद से द कपिल शर्मा शो की रेटिंग लगातार नीचे गिर रही है. यही वजह है कि पिछले दिनों कपिल शर्मा की तबियत भी खराब हो गई थी.  
 
 

Tags

Advertisement