नई दिल्ली : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए वह अपनी कोस्टार अनुष्का शर्मा के साथ बनारस भी गए थे, जहां उन्होंने दिल खोलकर हर-हर महादेव के जयकारे लगाए थे.
इन जयकारों पर अब शाहरुख ने काफी बड़ा बयान भी दे दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें हर-हर महादेव कहकर बहुत खुशी मिलती है. शाहरुख ने यह बात इंडिया न्यूज़ के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया को दिए खास इंटरव्यू में कही. शाहरुख ने कहा, ‘मुझे हर-हर महादेव के जयकारे लगाने से बेहद खुशी मिलती है. इसमें बुरा क्या है. हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए.’
शाहरुख ने बनारस में फिल्म के प्रमोशन के दौरान हर-हर महादेव के जयकारे लगाए थे, इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ सकते हैं.
इसके अलावा शाहरुख और अनुष्का ने बनारस में एक पान की दुकान में बनारस के रसीले पान का मजा लिया. पान के दुकानदार ने अब उस पान का नाम ही शाहरुख के नाम पर रख दिया है.
बता दें कि इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘जब हैरी मेट सेजल’ में शाहरुख खान एक गाइड का रोल निभा रहे हैं तो वहीं अनुष्का शर्मा एक गुजराती लड़की का. फिल्म के ट्रेलर, मिनी ट्रेलर्स और गानों ने तो पहले ही धूम मचा दी है और फिल्म 4 अगस्त को धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘जब हैरी मेट सेजल’ पहले ही दिन 20 से 22 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.