मुंबई: बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ दिलीप कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्तपताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है दिलीप कुमार की किडनी और डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई है. उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया है. अस्पताल में उनके कई टेस्ट किए गए हैं. पिछले कुछ सालों से दिलीप कुमार की तबीयत ठीक नहीं रह रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप कुमार को बुधवार दोपहर को 12 बजे अस्तपताल में भर्ती कराया गया है. पिछले कुछ सालों से लगातार दिलीप कुमार की तबीयत ठीक नहीं रह रही है. पिछले साल दिसंबर के महीने में भी पैर के सूजन और बुखार के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर, 1922 में हुआ, इनका असली नाम यूसुफ़ ख़ान है. दिलीप कुमार का भारतीय संसद के उच्च सदन राज्य सभा के सदस्य रह चुके हैं. दिलीप कुमार को उनके दौर का बेहतरीन अभिनेता माना जाता है, त्रासद या दु:खद भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हे ‘ट्रेजिडी किंग’ भी कहा जाता था.
उन्हें भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, इसके अलावा दिलीप कुमार को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़ से भी सम्मानित किया गया है. बता दें कि दिलीप कुमार 94 साल के हो चुके हैं और उनकी तबीयत आए दिन खराब रहती है.
उनकी पहली फिल्म ‘ज्वार भाटा’ थी, जो 1944 मे आई, 1949 मे बनी फिल्म अंदाज़ की सफलता ने उन्हे प्रसिद्धी दिलाई, इस फिल्म मे उन्होने राज कपूर के साथ काम किया. दिदार (1951) और देवदास (1955) जैसी फिल्मो मे दुखद भूमिकाओं के मशहूर होने के कारण उन्हे ट्रेजिडी किंग कहा गया.
मुगले-ए-आज़म (1960) मे उन्होने मुग़ल राजकुमार जहांगीर की भूमिका निभाई, यह फिल्म पहले श्वेत और श्याम थी और 2004 मे रंगीन बनाई गई. उन्होने 1961 मे गंगा-जमुना फिल्म का निर्माण भी किया, जिसमे उनके साथ उनके छोटे भाई नासीर खान ने काम किया. 1970, 1980 और 1990 के दशक मे उन्होने कम फिल्मो मे काम किया.