मुंबई: अपनी फिल्म दंगल से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शन एक बार फिर से धमाल मचाने आ रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं आमिर खान की. आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में उनकी बेटी का रोल निभा चुकी जायरा वसीम एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं.
दोनों की दमदार जोड़ी एक बार फिर से सीक्रेट सुपरस्टार में जलवे बिखेरने को तैयार है. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है . ट्रेलर काफी दमदार अंदाज में फिल्म की पूरी कहानी बता रही है. ट्रेलर को देखकर एक बार आपको अपने बचपन की ड्रिम याद न आए तो फिर क्या बात है.
जी हां इस फिल्म के ट्रेलर में यह साफ दिखाया गया है कि कैसे एक बच्ची अपनी बचपन में सुपरस्टर बनने का सपना देखती है. आमिर खान उर्फ़ शक्ति एक बिलकूल अनोखे अवतार में नज़र आते है और उनको टीवी पर देखकर नन्ही इंसिया बहुत प्रभावित होती है.
वह अपनी अम्मी को कहती है की उसकी खवाइश है की वो दुनिया की सबसे बड़ी सिंगर बने. उसे देख उसकी अम्मी कहती है की उसका सपना ज़रूर पूरा होगा लेकिन उसके अब्बा उसके सिंगर बनने के ख्याल से बेहद नफरत करते है.
वही फिर इंसिया की मुलाक़ात आमिर खान उर्फ़ शक्ति से होती है जो उससे काफी प्रोत्साहित करता है. इंसिया शक्ति की बातों से प्रभावित होकर बुर्का मे अपनी एक सिंगिंग वीडियो बनाती है जिससे वह इंटरनेट पर अपलोड कर देती है.
उसकी यह वीडियो इंटरनेट पर तूफ़ान मचा देती है और वह एक सुपरस्टार बन जाती है पर उसकी मां नही चाहती की इस बारे में उसके अब्बा को पता चले. इंसिया इसी वीडियो से एक सीक्रेट सुपर स्टार बन जाती है. मूवी दिवाली पर देश बर के सिनेमा घरों में देखी जाएगी.
बता दें कि कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. इस पोस्टर में जायरा वसीम स्कूल ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं उनके पीछे पोस्टर में आमिर खान भी अजीबो गरीब लुक में नजर आ रहे हैं. इससे पहले फिल्म का एक ओर पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. इस पोस्टर में क छोटी बच्ची स्कूल ड्रेस पहने और स्कूल बैग टांगे हुए कहीं जा रही है. उसके बैग में पीछे एक छोटा सा माइक भी रखा हुआ है.
फिल्म के पोस्टर में एक टैगलाइन भी लिखी हुई है, ‘ड्रीम देखना तो बेसिक होता है.’ इससे साफ पता चलता है कि फिल्म म्यूजिक पर और सिंगर बनने के सपने पर आधारित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में आमिर खान ने एक संगीतकार का रोल निभाया है.
बता दें कि फिल्म के जरिए आमिर खान और जायरा वसीम एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ में दिखेंगे. ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. यह आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म है. फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होने जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले अगस्त में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल और अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ से ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की डेट क्लैश हो रही थी, जिसके बाद इसे दीवाली में रिलीज करने का फैसला किया गया.