मुंबई: अपना सपना मनी मनी और हे बेबी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कोइना मित्रा इन दिनों गंदी फोन कॉल्स से काफी परेशान हैं. इतना ही नहीं इसे लेकर उन्होंने पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज करवाई है.
दरअसल कोइना मित्रा ने आ रहे अश्लील फोन कॉल्स से परेशान होकर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार कोइना को लगातार 40-50 कॉल्स आए थे. कॉलर ने कोइना मित्रा को नाइट आउट करने की पेशकश की, जिससे तंग आकर कोइना मित्रा ने मुंबई पुलिस में केस दर्ज करवाया है.
33 साल की कोइना मित्रा ने अंजान शख्स पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. मीडिया के पूछने पर अभिनेत्री का कहना है, ये घटना सची है लेकिन कोई भी बयान वो मुंबई पुलिस से जानकारी मिलने के बाद ही देंगी. बता दें कि कोइना मित्रा बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अपना सपना मनी-मनी, हे बेबी, एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.