नई दिल्ली: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी एक बार फिर से विवादों में घिर चुके हैं. इतना ही नहीं उनके विरोध में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित किया गया है.
पहलाज निहलानी के खिलाफ दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया है. यह कॉन्फ्रेंस इंडीयन फ़िल्म एंड टीवी डायरेक्टर एसोसीएशन की ओर से आयोजित किय़ा गया है. दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्धिकी की फिल्म बाबूमोशाय के अलावा कई और मुद्दे है जिसके लिए फ़िल्म निदेशक सेन्सर बोर्ड के खिलाफ एक साथ आ रहे हैं.
बता दें कि बाबूमोशाय बंदूकबाज के कई सीन को आपत्तिजनक बताते हुए CBFC ने इसमें कुल 48 कट लगाने की बात कही गई है. जब इस बात को लेकर पहलाज निहलानी से पूछा गया तो उन्होंने बस एक लाइन में यह जवाब दिया कि हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.
वहीं इस पर फिल्म मेकर्स और नवाजुद्दीन का कहना है कि अगर फिल्म में 48 सीन्स कट कर दिए गए तो कुछ बचेगा ही नहीं. इसे लेकर फिल्म के निदेशक पहलाज निहलानी के विरोध में खड़े हो गए हैं.