Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘नामकरण’ और ‘उड़ान’ जैसे 20 सीरियलों के स्टार्स की जान को खतरा!

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘नामकरण’ और ‘उड़ान’ जैसे 20 सीरियलों के स्टार्स की जान को खतरा!

टीवी के बहुत से स्टार्स मौत के साय में जी रहे हैं, जी हां उनकी जान को खतरा है, वो भी किसी इंसान से नहीं बल्कि जंगली जानवरों से.

Advertisement
  • August 2, 2017 5:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: टीवी के बहुत से स्टार्स मौत के साय में जी रहे हैं, जी हां उनकी जान को खतरा है, वो भी किसी इंसान से नहीं बल्कि जंगली जानवरों से. 
 
दरअसल पिछले दिनों जब शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म जब हैरी मेट सेजल की प्रमोशन के लिए मशहूर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर पहुंचे थे तो उस वक्त शाहरुख के बॉडीगार्ड ने एक तेंदुए को आते हुए देखा था.
 
 
जिसके बाद से सेट पर चारों ओर सनसनी फैल गई थी. सिर्फ शाहरुख खान के साथ ही नहीं टीवी के कई स्टार्स को जान का खतरा है, क्योंकि मुंबई की गोरेगांव फिल्म सिटी संजय गांधी नेशनल पार्क के अंदर आता है. यहां तेंदुए जैसे कई जंगली जानवर रहते हैं. 
 
कई सीरियलों की शूटिंग गोरेगांव फिल्म सिटी  में ही होती है, जिससे उनकी जान को खतरा रहता है. इतना ही नहीं हाल ही में सीरियल ‘एक श्रृंगार स्वाभिमान’ के सेट पर एक तेंदुए ने तीन साल के बच्चे पर अटैक कर दिया था. 
 
 
यह बच्चा सेट पर सीरियल की शूटिंग देखने आया था. तेंदुए के अटैक के बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसकी मौत हो गई.
 
बता दें कि गोरेगांव फिल्म सिटी 20 से भी ज्यादा सीरियल्स की शूटिंग होती है. इन सीरियलों में से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘नामकरण’, ‘चक्रव्यूह’, ‘एक श्रृंगार स्वाभिमान’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘उड़ान’, ‘भाग बकुल भाग’ जैसे कई मशहूर टीवी सीरियल शामिल हैं. 

Tags

Advertisement