Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मां करीना से ज्यादा अपने पापा सैफ को प्यार करते हैं तैमूर, यकीन नहीं तो ये फोटो ही देख लो

मां करीना से ज्यादा अपने पापा सैफ को प्यार करते हैं तैमूर, यकीन नहीं तो ये फोटो ही देख लो

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की छोटे नवाब तैमूर अली खान अभी से किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. नवाब तैमूर अभी से हैंडसम दिखते हैं. ये बातें सिर्फ कहने के लिए नहीं बल्कि तैमूर की हाल में वायरल हो रही फोटो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं.

Advertisement
  • August 1, 2017 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की छोटे नवाब तैमूर अली खान अभी से किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. नवाब तैमूर अभी से हैंडसम दिखते हैं. ये बातें सिर्फ कहने के लिए नहीं बल्कि तैमूर की हाल में वायरल हो रही फोटो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं.
 
मम्मी-पापा के साथ पहले इंटरनेश्नल वेकेशन पर गए पटौदी खानदान के नन्हे नवाब का पहला फोटो सामने आया है. नेटयूजर्स के बीच ये फोटो जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो में तैमूर पापा की गोद में नजर आ रहे हैं हालांकि करीना इस फोटो में दिखाई नहीं दे रही हैं.
 
 
 
ये फिल्मी सितारे स्विट्जरलैंड के गांव गिस्ताद में हैं और वहां की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं. अब जब करीना अपनी फैमिली के साथ टूर पर हैं तो यकीनन चर्चा में रहेंगी ही. भीड़ से अलग एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं ये कपल और यह ट्रिप इसलिए भी खास है कि इस बार करीना के साथ उनका बेबी भी है.
 
 
 
ये लोग जब से फ़ॉरन ट्रिप पर हैं, इनकी रोज नई तस्वीर सोशल साइट पर दिख ही जाती है. पिछले दिनों बेटे के साथ सैफ की सेल्फी वाली यह तस्वीर खूब चर्चा में रही. यह उस समय की तस्वीर है, जब ट्रिप पर निकलते हुए एयरपोर्ट पर दिखे थे ये सितारे.
 

Tags

Advertisement