मुंबई: फिल्म दम लगा के हईशा की दमदार जोड़ी आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर एक बार फिर से फिल्म शुभ मंगल सावधान से अपना जलवा बिखेरने वाले है. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर में काफी डबल मीनिंग यूज किया गया है.
बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत कस्बे के किसी सस्ते डॉक्टर के क्लीनिक से होती है जिसमें आयुष्मान खुराना अपने ससुर के साथ पहुंचे हुए हैं. यहां पर आयुष्मान अपनी दिक्कत बताने की कोशिश कर रहे हैं जिस बीच उनके ससुर उन पर भड़क जाते हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि भूमि पेडनेकर एक ऐसी लड़की हैं जो शादी से पहले बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस और फिल्में देखने जैसे सपने देखती है. आखिरकार आयुष्मान खुराना उन्हें पसंद कर लेता है, लेकिन वह उन्हें महज देखता भर रहता है.
इसके बाद एक दिव भूमि आयुष्मान को खुद कॉल कर देती है और उनसे कहती है क्या आप फट्टू हैं जो 1 महीने से सिर्फ ताड़े चले जा रहे हैं. मालूम हो कि शुभ मंगल सावधान तमिल फिल्म कल्याण समयल सावधम की रीमेक है जो 6 दिसंबर 2013 को रिलीज हुई थी.
हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें आयुष्मान ताजमहल के सामने भूमि की गोद में सर रखकर चैन की नींद लेते नजर आ रहे हैं.