मुंबई: बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्धीकी की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ भी सेसंर बोर्ड की कैंची से अछूता नहीं रह पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबूमोशाय बंदूकबाज के कई सीन को आपत्तिजनक बताते हुए CBFC ने इसमें कुल 48 कट लगाने की बात कही है. जब इस बात को लेकर पहलाज निहलानी से पूछा गया तो उन्होंने बस एक लाइन में यह जवाब दिया कि हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.
बता दें कि हाल ही इस फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का ट्रेलर रिलीज किया गया. इसमें नवाजुद्दीन को देखकर उनके फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के किरदार की याद आती है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन कॉन्ट्रैक्ट किलर के किरदार में नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर में नवाजुद्दीन ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह यमराज के लिए आउटसॉर्सिंग करते हैं. फिल्म के इस डायलॉग से ही इस बात का अंदाजा लग जाता है कि फिल्म में खूब खून खराबा देखने को मिलेगा. ट्रेलर में नवाजुद्दीन का देसी रोमांटिक स्टाइल भी बेहतरीन है.
फिल्म की कहानी नवाजुद्दीन और दूसरे कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ तय हुई एक शर्त के इर्द गिर्द घूमती है. दोनों किलर्स को तीन लोगों को मारने का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है नवाजुद्दीन दूसरे किलर को को कहता है कि जिसने तीन में से दो लोगों को पहले मार दिया उसे तीनों को मारने के पूरे पैसे मिलेंगे और जो हार गया वो ये धंधा छोड़ देगा.
ट्रेलर में शानदार एक्ट्रेस दिव्या दत्ता की एंट्री फिल्म में एक नए ट्विस्ट की ओर इशारा करती है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कुशन नंदी ने. फिल्म में दिव्या दत्ता के अलावा बंगाली एक्ट्रेस बिदिता बेग भी अहम किरदार अदा कर रही हैं.