Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पापा सैफ के साथ तैमूर की ये फोटो देखकर करीना की आंख फटी की फटी रह जाएगी

पापा सैफ के साथ तैमूर की ये फोटो देखकर करीना की आंख फटी की फटी रह जाएगी

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की छोटे नवाब तैमूर अली खान अभी से किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. नवाब तैमूर अभी से हैंडसम दिखते हैं. ये बातें सिर्फ कहने के लिए नहीं बल्कि तैमूर की हाल में वायरल हो रही फोटो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं.

Advertisement
  • July 31, 2017 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की छोटे नवाब तैमूर अली खान अभी से किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. नवाब तैमूर अभी से हैंडसम दिखते हैं. ये बातें सिर्फ कहने के लिए नहीं बल्कि तैमूर की हाल में वायरल हो रही फोटो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं.
 
मम्मी-पापा के साथ पहले इंटरनेश्नल वेकेशन पर गए पटौदी खानदान के नन्हे नवाब का पहला फोटो सामने आया है. नेटयूजर्स के बीच ये फोटो जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो में तैमूर पापा की गोद में नजर आ रहे हैं हालांकि करीना इस फोटो में दिखाई नहीं दे रही हैं.
 
 
सोशल मीडिया पर आते ही ये फोटो वायरल हो गया. हर कोई इसपर लाइक और कमेंट करने में लगा हुआ है. सैफ अली खान बेटे को गोद में लेकर उनके सिर पर किस कर रहे हैं. वहीं तैमूर पापा की गोद में गुड ब्वॉय की तरह पेश आ रहे हैं. तैमूर के कपड़े वूलन फैब्रिक के कपड़े पहने हुए हैं. अगर सैफ की इस फोटो पर गौर किये जाए तो अंदाज करीना कपूर खान से काफी मिलता जुलता है.
 
 
करीना की भी तैमूर को गोद में लेकर एक ऐसी ही फोटो सामने आई थी. जिसे आप नीचे देख सकते हैं. सैफ, बेबो और तैमूर यहां स्विट्जरलैंड के ‘रॉयल जीस्टैड पैलेस’ में दो हफ्ते के लिए रुकेंगे. 
 
 
सैफ और बेबो ने पैलेस में एक स्वीट बुक कराया हैं. गौरलब है कि सैफ और बेबो का ये फेवरेट वेकेशन गेटअवे है. जबसे सैफ और करीना की शादी हुई है तब से ही दोनों वहां जाते रहे हैं.  
 

Tags

Advertisement