Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अवार्ड फंक्शन में इस मशहूर एक्ट्रेस ने किया ये काम, जिसे देख सलमान को भी होना पड़ा शर्मिंदा

अवार्ड फंक्शन में इस मशहूर एक्ट्रेस ने किया ये काम, जिसे देख सलमान को भी होना पड़ा शर्मिंदा

एक अवार्ड फंक्शन के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वह शर्मा गए. अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी किसकी हिम्मत की सलमान को शर्मा दे तो जनाब पूरा माजरा जानकर हो सकता है आप भी शर्मा जाए.

Advertisement
  • July 31, 2017 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: एक अवार्ड फंक्शन के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वह शर्मा गए. अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी किसकी हिम्मत की सलमान को शर्मा दे तो जनाब पूरा माजरा जानकर हो सकता है आप भी शर्मा जाए.
 
तो चलिए आप कुछ सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि एक अवार्ड शो के दौरान बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने सलमान को सबके सामने जोड़ से हग कर लिया. सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह एक्स कंटेस्टेंट कोई और नहीं सना खान थी. जी हां बिग बॉस 6 की सबसे हॉट कंटेस्टेंट सना खान ने सलमान को इस तरह से हग किया कि दंबग की पसीने छूट गए.
 
 
सबसे दिलचस्प बात यह है कि चीज रही सलमान खान के एक्सप्रेशन. असल में जब सना ने सलमान खान को हग किया तब वह किसी बच्चे की तरह शरमा गए और उन्होंने बहुत शाय अंदाज में अपने हाथों की मुठ्ठियां भींचे हुए आधे अधूरे अंदाज में उन्हें हग किया. माना जा रहा है कि सलमान ने ऐसा सना की ड्रेस को ध्यान में रखते हुए किया. मालूम हो कि सना ने इस दिन एक बैकलैस ड्रेस पहन रखी थी.
 
 
 
सलमान खान और सना खान की साथ में तस्वीर और एक वीडियो उनके फैन पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. गौरतलब है कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान की 23 जून को रिलीज हुई फिल्म ट्यूबलाइट बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म में चीनी अभिनेत्री झूझू और सलमान खान के भाई सोहेल खान अहम भूमिकाओं में थे.
 
बता दें कि सलमान अब जल्द ही फिल्म टाइगर जिंदा है में दोबारा कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग कई अलग-अलग देशों में हुई है और इस फिल्म में सलमान और कैटरीना काफी सारा एक्शन करती नजर आएंगी.
 
 
सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर से टाइगर जिंदा है कि मोरक्को में शूटिंग करने के बाद शहर वापस आ गए हैं. दोनों ने शूटिंग करते समय काफी मस्ती की है. इसके अलावा इस फिल्म में दोनों काफी स्टंट करते हुए नजर आएंगे. 
 
सलमान और कैटरीना पांच सालों बाद स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. आखिरी बार दोनों को 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर में दिखे थे. 26 जुलाई को कैफ ने भाईजान के साथ एक तस्वीर शेयर की थी.

Tags

Advertisement