Categories: मनोरंजन

नेशनल अवार्ड विनर नीना गुप्ता की सोशल मीडिया पर गुहार, कहा- कोई मुझे काम दे दो

नई दिल्ली: नेशनल अवार्ड विनर एंड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हाल ही में एक पोस्ट किया था कि उन्हें काम की सख्त जरूरत है. इस पर कई स्टार्स ने कई तरह की रिएक्शन दिए लेकिन नीना गुप्ता की बेटी मशाबा नीता गुप्ता ने अपनी मां के पोस्ट पर रिएक्शन दिया है.
नीता ने कहा कि ‘मैं कल ही किसी से कह रही थी कि मैं कभी किसी से काम मांगने में नहीं हिचकिचाई और आज मां ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट कर दिया. मेरा मतलब मेरी 62 साल की मां ने. उन्होंने मुझे सिखाया है कि वो हमेशा काम करना चाहती हैं. फिर चाहे कोई भी काम हो, काम आपको बूढ़ा होने से रोकता है.’

 

बता दें कि नीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं मुंबई में रहती हूं, एक एक्टर हूं. कोई काम हो तो बताना.’ टीवी सीरियल ‘सांस’ और ‘बुनियाद’ से पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस नीना ने ट्वीट भी किया था.

वहीं प्रियंका चोपड़ा नीना गुप्ता के इस पोस्ट से काफी इंस्पायर हुईं. उन्होंने नीना के पोस्ट पर लिखा, ‘Inspired’. नीना गुप्ता नेशनल अवॉर्ड विनर हैं. कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकीं नीना ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्हें अब काम क्यों नहीं मिल रहा है.
नीना गुप्ता ने कहा, ‘लोगों को लगा कि शादी के बाद मैं दिल्ली शिफ्ट हो गई और मैं अब काम नहीं करूंगी. इसलिए मैं फिल्मों से दूर हो गई जबकि मेरी उम्र के कई एक्टर्स को अभी भी रोल मिल रहे हैं. इसके अलावा अगर आपकी कोई फिल्म हिट होती है तो हर कोई आपको उसी तरह के रोल ऑफर करता है. जबकि मैं अलग-अलग रोल करना चाहती हूं.’
नीना ने आगे कहा, ‘मैं पंजाबी, साउथ इंडियन, अमीर, गरीब हर किसी के साथ काम कर सकती हूं. लेकिन जब फिल्म मेकर कास्टिंग करते हैं तो मेरा नाम उन्हें याद नहीं आता क्योंकि मैं काफी समय से इंडस्ट्री से दूर हूं. मुझे लगता है मैं टीवी और फिल्मों में हर तरह के रोल करूंगी और लोग मेरे पास आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं होता.’
इतनी फेमस स्टार होते हुए भी नीना को काम नहीं मिल रहा, ये काफी ताज्जुब की बात है. नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो हमेशा विवादों में रहीं. 1980 में नीना का अफेयर वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियान रिचर्ड्स से था. दोनों किसी ना किसी इवेंट में साथ नजर आते थे. विवियान और नीना की शादी नहीं हुई थी लेकिन वो मां बन गई थीं.
मसाबा नीना और विवियान की बेटी हैं और अब एक फैशन डिजाइनर हैं. मसाबा ने फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना से शादी साल 2015 में शादी की थी. जब नीना प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें समाज के बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ा. नीना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर आपको भारत में रहना है तो शादीशुदा होना जरूरी है. क्योंकि बिना शादी के यहां का समाज आपको स्वीकार नहीं करता है.’
विवियान और नीना ने अपने रिलेशन को कभी किसी से नहीं छिपाया. विवियान अक्सर अपनी बेटी मसाबा से मिलने आते हैं. नीना ने अपने अफेयर और मां बनने की खबर को कभी छिपाने की कोशिश नहीं की. पहले नीना के पिता उनके इस फैसले के खिलाफ थे. बाद में उन्होंने भी नीना का साथ दिया. नीना गुप्ता का नाम आलोक नाथ और सारंग देव के साथ भी जुड़ा.
50 साल की उम्र में नीना ने साल 2008 में चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से यूएस में शादी की थी. विवेक और नीना पिछले 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. नीना और विवेक किसी की शादी अटेंड करने यूएस गए थे. वहीं विवेक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया और तुरंत शादी हो गई. ये विवेक की दूसरी शादी थ.। मसाबा और विवेक भी एक-दूसरे के काफी करीब हैं.
admin

Recent Posts

महाकुंभ में चुटकी बजाते ट्रैफिक होगी दूर, प्रशासन ने कसी कमर, जानें आने-जानें का रुट

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…

18 minutes ago

JEE एग्जाम पर SC का बड़ा फैसला, अब इन छात्रों को मिलेगा मौका, जानें यहां पूरी डिटेल

सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…

28 minutes ago

पाकिस्तान के भिखारी होने का एक और सबूत, 7 देशों ने 258 पाकिस्तानियों को निकाला

पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…

35 minutes ago

America: 40 हजार एकड़ तक फैली कैलिफोर्निया की आग, अब तक 10 हजार से इमारतें जलकर खाक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…

44 minutes ago

डेली 3000 हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया गया इस चर्च में, अब चलेगा बुलडोजर, जानें वजह

कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…

1 hour ago

इटली की PM मेलोनी के साथ दोस्ती पर प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो सब तो…

पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…

1 hour ago