नई दिल्ली: कमल हासन को तेलुगु बिग बॉस में शिरकत करने वाले एक अभिनेता पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर झोपड़ी में रहने वाले लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए दलित पार्टी पुथिया तामिजहगम ने नोटिस भेजा है.
पुथइया तामिजहगम ने टीवी चैनल को भेजे नोटिस में सात दिन के भीतर मांफी या फिर 100 करोड़ रूपये का हर्जाना भुगतने को कहा है. पुथइया तामिजहगम के संस्थापक कृष्णासामी के मुताबिक गायत्री की टिप्पणियों से बस्तियों और झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की भावनाएं आहत हुई है क्योंकि उनकी खराब छवि पेश की गई है.
उन्होंने बताया कि कमल हासन के अलावा गायत्री रघुराम, एंडेलोम शाइन इंडिया मुंबई के सीईओ एवं प्रबंधक निदेशक दीपक धार और चेन्नई स्टार विजय टीवी के महानिदेशक विद्या सागर को भी नोटिस भेजा गया है.