Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी पहुंचे शाहरुख-अनुष्का

‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी पहुंचे शाहरुख-अनुष्का

देश और दुनिया में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के दिवानों की कमी नहीं है. उनकी कोई फिल्म आए और उनके फैन्स एक्साइटेड ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. शाहरुख के फैन्स उनकी आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं, यही वजह है कि फिल्म के रिलीज को अभी पूरे 4 दिन बाकी हैं और उसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है.

Advertisement
  • July 31, 2017 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : देश और दुनिया में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के दिवानों की कमी नहीं है. उनकी कोई फिल्म आए और उनके फैन्स एक्साइटेड ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. शाहरुख के फैन्स उनकी आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं, यही वजह है कि फिल्म के रिलीज को अभी पूरे 4 दिन बाकी हैं और उसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है.
 
‘जब हैरी मेट सेजल’ में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा रोमांस करती नजर आएंगी. इस जोड़ी को पसंद करने वालों की भी कमी नहीं है. र’ब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में दोनों ने पहले ही धमाल मचाया है, कुछ ऐसी ही उम्मीद फैन्स को ‘जब हैरी मेट सेजल’ से भी है.
 
शाहरुख खान अपने फैन्स को हमेशा खासा इम्पोर्टेंस देते हैं. इस बार भी शाहरुख ने अपने फैन्स को टिकट की एडवांस बुकिंग के लिए थैंक्यू कहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जब हैरी मेट सेजल’ की एडवांस बुकिंग के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह फिल्म पसंद आएगी…. आप लोगों का एक्साइटमेंट देखकर काफी खुशी मिल रही है.’
 
जहां फैन्स फिल्म की एडवांस बुकिंग कराने में बिजी हैं तो वहीं बादशाह शाहरुख और अनुष्का इस वक्त फिल्म के धाकड़ प्रमोशन में बिजी हैं. ‘जब हैरी मेट सेजल’ के आज के प्रमोशन के लिए शाहरुख और अनुष्का ने बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी को चुना है. फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों ही काशी पहुंच चुके हैं. यहां दोनों स्टार्स की एक झलक देखने के लिए लाखों की भीड़ एयरपोर्ट पहुंची है.
 
बता दें कि इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘जब हैरी मेट सेजल’ में शाहरुख खान एक गाइड का रोल निभा रहे हैं तो वहीं अनुष्का शर्मा एक गुजराती लड़की का. फिल्म के ट्रेलर, मिनी ट्रेलर्स और गानों ने तो पहले ही धूम मचा दी है और फिल्म 4 अगस्त को धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘जब हैरी मेट सेजल’ पहले ही दिन 20 से 22 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.
 
 

Tags

Advertisement