बॉलीवुड में अपनी क्यूट स्माइल से लाखों का दिल जीतने वाली कृति सेनन पर कौन नहीं फिदा होता है. राबता में सुशांत सिंह राजपूत पर अपनी स्माइल का जादू बिखेरने के बाद अब आयुष्मान पर भी कृति ने मैजिक चला ही दिया है. आयुष्मान खुराना कुछ इस कदर कृति पर फिदा हुए हैं कि वह बस उन्हें देखते ही रहते हैं.
बरेली का रोमांस –
The sweetest song of #BareillyKiBarfi -Here’s #NazmNazm : https://t.co/CMZVxbOMDc @ayushmannk @Ashwinyiyer @junochopra— BITTI (@kritisanon) July 31, 2017