Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video : ‘बरेली की बर्फी’ के गाने ‘नज्म नज्म’ में कृति पर इस कदर फिदा हुए आयुष्मान कि…

Video : ‘बरेली की बर्फी’ के गाने ‘नज्म नज्म’ में कृति पर इस कदर फिदा हुए आयुष्मान कि…

बॉलीवुड में अपनी क्यूट स्माइल से लाखों का दिल जीतने वाली कृति सेनन पर कौन नहीं फिदा होता है. राबता में सुशांत सिंह राजपूत पर अपनी स्माइल का जादू बिखेरने के बाद अब आयुष्मान पर भी कृति ने मैजिक चला ही दिया है. आयुष्मान खुराना कुछ इस कदर कृति पर फिदा हुए हैं कि वह बस उन्हें देखते ही रहते हैं.

Advertisement
  • July 31, 2017 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : बॉलीवुड में अपनी क्यूट स्माइल से लाखों का दिल जीतने वाली कृति सेनन पर कौन नहीं फिदा होता है. राबता में सुशांत सिंह राजपूत पर अपनी स्माइल का जादू बिखेरने के बाद अब आयुष्मान पर भी कृति ने मैजिक चला ही दिया है. आयुष्मान खुराना कुछ इस कदर कृति पर फिदा हुए हैं कि वह बस उन्हें देखते ही रहते हैं.
 
जी हां, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म बरेली की बर्फी का नया गाना रिलीज हो गया है. फिल्म का गाना ‘नज्म नज्म’ बेहद ही रोमांटिक है. इस गाने में आयुष्मान और कृति के बीच हो रहा हल्का-हल्का रोमांस दिखाया गया है.
 
गाने में दोनों एक दूसरे को चिट्ठियां देते हुए दिख रहे हैं. एक जगह पर दोनों साथ में बैठकर चिट्ठियां पढ़ भी रहे हैं. पूरे गाने में कृति की स्माइल से आयुष्मान की नजरें ही नहीं हट रही हैं. इस गाने में दोनों के बीच दोस्ती होती दिखाई गई है. हालांकि इस पूरे गाने में राजकुमार राव कहीं भी दिखाई नहीं दिए हैं.
 
इससे पहले इस फिल्म का गाना ‘बरेली वाले ठुमके पर…’ रिलीज हुआ था. बता दें कि कृति सेनन की फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी ने लिखी है. वहीं उनकी पत्नी अश्विनी अय्यर ने फिल्म का निर्देशन किया है. 

Tags

Advertisement