Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस अभिनेत्री को कभी अपने दिल से नहीं निकाल पाए थे ‘इंदर कुमार’

इस अभिनेत्री को कभी अपने दिल से नहीं निकाल पाए थे ‘इंदर कुमार’

इस दुनिया को अलविदा कह चुके बॉलीवुड एक्टर इंदर कुमार की पहली पत्नी सोनल करिया ने उनकी जिंदगी के बारे में अहम खुलासे किए हैं.

Advertisement
  • July 31, 2017 6:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : इस दुनिया को अलविदा कह चुके बॉलीवुड एक्टर इंदर कुमार की पहली पत्नी सोनल करिया ने उनकी जिंदगी के बारे में अहम खुलासे किए हैं. एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत के दौरान सोनल ने अपने और इंदर के रिश्ते के बारे में बातचीत भी की है. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व इंदर की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी.
 
सोना ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं, एक 12 साल की खुशी जो इंदर कुमार से है और दूसरी 9 साल की राशि जो दीपेश से है. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि खुशी मेरे पिता के साथ ही रहती है और रोजाना मैं उससे मिलती हूं. 
 
11 साल तक ईशा को इंदर ने किया था डेट
 
इसी के साथ सोनल ने इंदर से अलग होने के मुद्दे पर कहा कि इंदर कभी ईशा कोपिकर को भूला नहीं पाए थे. अक्सर वह कहते थे कि मैं ईशा से मिलने जा रहा हूं. मैंने उनसे कई बार कहा कि वह ईशा को घर लेकर आएं लेकिन वो कभी लेकर नहीं आए. हम दोनों के तलाक के बाद भी वह ईशा के साथ संपर्क में थे. शादी के समय मैंने सुना था कि वह ईशा को भूला नहीं सके हैं.
 
सलमान खान के दोस्त और मशहूर एक्टर इंदर कुमार का निधन
 
इंदर की इस गलत से परेशानी थीं सोनल
 
इंदर को शराब और ड्रग्स की बुरी लत थी. सोनल ने कहा कि उनकी इसी आदत से मेरा जीना मुश्किल हो गया था. मैंने जब उनकी बेटी को जन्म दिया तो मैंने उन्हें अपनी ये खुशी उनके साथ बांटने के लिए उन्हें मैसेज भी किया लेकिन उन्होंने कोई रिप्लाई तक नहीं किया. इंदर को अपनी बेटी खुशी से कोई मतलब नहीं था.

सलमान खान के दोस्त और मशहूर एक्टर इंदर कुमार का निधन

Tags

Advertisement