Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस वजह से अक्सर काजोल से नाराज हो जाते हैं अजय देवगन

इस वजह से अक्सर काजोल से नाराज हो जाते हैं अजय देवगन

काजोल एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें अपनी धून में किसी की परवाह नहीं है. लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं इससे काजोल को बिलकुल फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन एक शख्स ऐसा है जिसे काजोल के इस कूल बिहेवियर से फर्क पड़ता है.

Advertisement
  • July 30, 2017 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: काजोल एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें अपनी धून में किसी की परवाह नहीं है. लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं इससे काजोल को बिलकुल फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन एक शख्स ऐसा है जिसे काजोल के इस कूल बिहेवियर से फर्क पड़ता है.

अब और कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि कोई और नहीं कई बार ईमानदार एक्ट्रेस को अपने नेचर की वजह से आलोचना का शिकार होना पड़ता है लेकिन वो ऐसी शख्स हैं जो डिप्लोमेसी को गंभीरता से नहीं लेती हैं. एक्टर्स के बारे में बात करते हुए काजोल ने एक लीडिंग टैब्लॉयड से कहा- एक्टर्स ने खुद को अमानवीय बना दिया है.

किसी तरह से दिखना कुछ ऐसा है जो हमने क्रिएट किया है. मैं आमतौर पर वैसे कपड़े पहनती हूं जिसमें कंफर्टेबल फील करुं. यह कोई एयरपोर्ट फैशन नहीं है. यह वही है जो आम इंसान पहनता है. ये साइज जीरो क्या होता है? मुझे तो समझ नहीं आता. इसके बाद काजोल ने कुंठा होने की भारी कीमत चुकाने के बारे में बताया. उन्होंने कहा- बहुत बड़ी कीमत.

अजय देवगन हर दूसरे दिन मुझपर गुस्सा होते हैं. मैं डिप्लोमेसी को गंभीरता से नहीं लेती हूं, तब भी नहीं जब मेरे पति इससे मुसीबत में पड़ जाए.

भींगी-भींगी बारिश की रातों में क्या आपके साथ भी होता है कुछ ऐसा

पार्टियों में वो (अजय) मुझे चीजों को जैसा है वैसा कहने की वजह से डांटते हैं. लेकिन मेरा विश्वास कीजिए मैं चीजों को बहुत प्यार से और अच्छी नीयत के साथ बोलती हूं. सौभाग्य से इसके लिए लोग मुझे माफ भी कर देते हैं. डिप्लोमैटिक होना मुश्किल है. मैं भूल जाती हूं कि आपने मुझसे किस बारे में झूठ कहा था.

Tags

Advertisement