Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भींगी-भींगी बारिश की रातों में क्या आपके साथ भी होता है कुछ ऐसा

भींगी-भींगी बारिश की रातों में क्या आपके साथ भी होता है कुछ ऐसा

बारिश की रोमांटिक शाम में क्या आपके पार्टनर की चूड़ियों की खन-खन पागल बनाती है. जी हां बनाती ही होगी इन दिनों मौसम के मिजाज ही कुछ इस तरह हो गए हैं. इस रिमझिम फ़ुहारों के बीच बॉलीवुड का ये गाना आपको अपने प्यार की याद न दिला दे तो कहना.

Advertisement
  • July 30, 2017 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बारिश की रोमांटिक शाम में क्या आपके पार्टनर की चूड़ियों की खन-खन पागल बनाती है. जी हां बनाती ही होगी इन दिनों मौसम के मिजाज ही कुछ इस तरह हो गए हैं. इस रिमझिम फ़ुहारों के बीच बॉलीवुड का ये गाना आपको अपने प्यार की याद न दिला दे तो कहना.
 
 
सावन का महीना आते ही लड़कियों और नौजवान लड़को का मन मचलने लगता है. जैसे ही पानी की मध्यम-मध्यम बूंदे उनके बदन पर पड़ती है मानों उनके मन से बस यही निकलता है कि ये बारिश कभी बंद न हो और प्यार करने वालों को तो ये मौसम बेहद ही प्यारा लगता है.
 
 
उनके दिलों से कोई पूछे तो उनको बस इतना ही लगता है जैसे जमीं पर जन्नत उतर आयी हो. पेश है सावन के महीने में कुछ रोमांटिक गाने जो बिन गए कोई रह नहीं सकता. सावन और बरसात पर खूब फिल्में बनी हैं. तमाम फिल्मी गीत भी हैं जिन्हें अक्सर हम सावन के महीने में गुनगुनाते हैं. लेकिन हममें से तमाम को ये गीत पूरी तरह से याद नहीं है.
 
 

Tags

Advertisement