Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंदर कुमार के बाद बॉलीवुड को फिर लगा सदमा, इस मशहूर एक्टर की पत्नी ने किया सुसाइड

इंदर कुमार के बाद बॉलीवुड को फिर लगा सदमा, इस मशहूर एक्टर की पत्नी ने किया सुसाइड

बॉलीवुड अभी मशहूर एक्टर इंदर कुमार की मौत से पूरी तक उभर भी नहीं पाया था कि अब इन्हें फिर से एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल एक्टर मनोज गोयल की पत्नी के सुसाइड करने की खबर आ रही हैं.

Advertisement
  • July 30, 2017 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड अभी मशहूर एक्टर इंदर कुमार की मौत से पूरी तक उभर भी नहीं पाया था कि अब इन्हें फिर से एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल एक्टर मनोज गोयल की पत्नी के सुसाइड करने की खबर आ रही हैं.
 
खबर के अनुसार एक्टर मनोज कुमार की पत्नी नीलि‍मा ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है. नीलिमा की बॉडी लोखंडवाला की कांदिवली इलाके में अपने घर पर झूलती हुई पाई गई है.
 
 
 
40 साल की नीलिमा अपने पति मनोज गोयल और एक बेटी के साथ यहां रह रहीं थीं. इसके अलावा पुलिस ने नीलिमा के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. हालांकि नीलिमा ने इस सुसाइड नोट में क्या लिखा है इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ है. 
 
बता दें कि मनोज गोयल ‘कंपनी’, ‘ब्लैक’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘दिल पे मत ले यार’, ‘बंटी और बबली’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा मनोज गोयल छोटे पर्दे का एक जाना पहचाना चेहरा भी हैं. मनोज स्टार प्लस के शो ‘बुरे भी हम भले भी हम’, सब टीवी के शो ‘गोलमाल है भाई सब गोलमाल है’ टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं.

Tags

Advertisement