मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शन बहुत ही जल्द अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के साथ पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. इन दिनों आमिर खान अपनी इस फिल्म की शूटिंग में भी काफी व्यस्त हैं. इस बीच आमिर खान ने देशवासियों से एक खास अपील की है.
दरअसल, आमिर खान ने देश में आई बाढ़ में पीड़ितों की मदद के लिए देशवासियों को आगे आने की अपील की है. इसे लेकर आमिर खान ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियों में आमिर खान कह रहे हैं कि दोस्तों असम और गुजरात के कई ईलाकों में भयंकर बाढ़ आई है और वहां पर रहने वाले हमारे भाईयों बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है, बहुत सी जानें भी गई हैं.
उन्होंने आगे कहा कि बहुत भयंकर नुकसान हुआ है…कुदरत के सामने तो हन सब लाचार हैं लेकिन वहां रहने वाले लोगों की मदद करने के लिए हन लाचार नहीं है. आगे उन्होंने अपील करते हुए कहा कि तो आइए हन सब मिलकर वहां के लोगों की मदद करें और राज्य के चीफ मिनिस्टर रिलिफ फंड में अपना योगदान दें. मैं भी कर रहा हूं, मेरी सहायता करें. धन्यवाद. जय हिंद.
आमिर खान के इस अपील का कई लोगों ने समर्थन किया तो वहीं वीडियो में आमिर के इस लुक को देखकर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है.