Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: क्या संजय दत्त ने रेखा के साथ गुपचुप तरीके से कर ली थी शादी?

Birthday Special: क्या संजय दत्त ने रेखा के साथ गुपचुप तरीके से कर ली थी शादी?

बॉलीवुड के 'खलनायक' का आज जन्मदिन है. जी हां संजय दत्त आज अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. संजय दत्त बालीवुड पर धूम मचाने वाले दिग्गज सितारों में से एक है.

Advertisement
  • July 29, 2017 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के ‘खलनायक’ का आज जन्मदिन है. जी हां संजय दत्त आज अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. संजय दत्त बालीवुड पर धूम मचाने वाले दिग्गज सितारों में से एक है.
 
संजय दत्त को एक्टिंग को कला का हुनर विरासत से मिला है. संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को बालीवुड की जानी मानी हस्ती सुनील दत्त और अदाकारा नरगिस के बेटे के रूप में हुआ था. संजय ने 1981 में फिल्म रॉकी से बतौर अभिनेता बालीवुड में आगाज किया. इससे पहले वह फिल्म रेश्मा और शेरा में भी बतौर चाइल्ड एक्टर काम कर चुके थे.
 
 
संजय दत्त जहां एक ओर बॉलीवुड के साथ-साथ पूरी दुनिया में अपना नाम कमा चुके हैं वहीं दूसरी ओर उनका विवादों से भी चोली-दामन का साथ रहा है.  खबर के अनुसार संजय दत्त अपनी फिल्म रॉकी के रिलीज से पहले ही  ड्रग्‍स के आदी हो गए थे.
 
इतना ही नहीं इस आदत ने इनको इतनी बुरी तरह से घेर लिया था. उनकी हालत इस कदर खराब हो गई थी कि एक दिन संजय दत्त हेरोइन लेकर सो गए थे. उसके बाद जब उनको भूख लगी, तो वो उठे. उठने के बाद उन्‍होंने देखा कि उनका नौकर उनके पास में बैठाकर रो रहा था. संजय ने जब उससे  रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि संजू बाबा आप दो दिन के बाद उठे हैं.
 
जिसके बाद उनके पापा सुनील दत्त उन्हें अमेरिका ले गए. यहां के रेहाब सेंटर में करीब दो साल तक संजय दत्त सख्‍त इलाज चला और दो साल की कड़ी मेहनत के बाद डॉक्‍टर्स इनसे इनकी लत को छुड़वा पाए.
 
 
वहीं संजय दत्त के लव लाइफ की बात करें तो उनकी उनका नाम बॉलीवुड की एक्ट्रेसों के साथ भी जोड़ा जा चुका है. माधुरी दीक्षित के साथ संजय दत्त की खबरें भी खूब हवा में रही हैं. कहा जाता है कि संजय दत्त माधुरी पर फिदा थे, लेकिन ये कहानी ज्यादा नहीं चली. 
 
इसके अलावा संजय दत्त का नाम बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा के साथ भी जोड़ा जा चुका है. रेखा के साथ संजय दत्त की खबरें काफी चर्चा में रही हैं. खबरें तो यहां तक फैली थी कि रेखा और संजय दत्त ने चुपचाप शादी भी कर ली है.  इतना ही नहीं पिछले दिनों मीडिया में भी ये खबरें खूब आई थीं कि रेखा आज भी संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं. 
 
इसके अलावा संजय दत्त एक बार नशे में धुत्त होकर श्रीदेवी से मिलने उनके चेंजिंग रूम के अंदर तक घुस गए थे. जिससे  श्रीदेवी घबरा गई थीं और तब से लेकर आज तक श्रीदेवी ने उनके साथ काम नहीं किया.
 
संजय दत्त अब तक तीन शादीयां कर चुके है.सबसे पहले संजय ने एक्ट्रेस रिचा शर्मा से शादी की लेकिन साल 1996 में रिचा की ब्रेन ट्यूमर के कारण मौत हो गई.संजय और रिचा की एक बेटी त्रिशाला भी है. रिचा की मौत के दो साल बाद संजय ने मॉडल रिया पिल्लै से दूसरी शादी कर ली, लेकिन 2005 में दोनो अलग हो गये. इसके बाद संजय ने तीसरी शादी मान्यता से कि जिनके शहरान और इकरा दो जुडवा बच्चे है. 
 
 

Tags

Advertisement