मुंबई: कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन इनदिनों काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल अक्षरा हासन को लेकर पिछले काफी दिनों से यह खबर आ रही है कि उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. अब उनके पापा यानि साउथ के सुपस्टार कमल हासन ने भी अक्षरा से इस सवाल का जवाब मांगा है.
हालांकि कमल हासन ने अपनी बेटी अक्षरा से घर में नहीं बल्कि ट्विटर के जरिए उनसे यह सवाल पूछा है कि क्या उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है, लेकिन थोड़े अलग अंदाज में.
हमल हासन ने ट्वीट पर पूछा है कि हाय… अक्षू. क्या तुमने धर्म बदला लिया है? उन्होंने आगे लिखा है कि अगर तुमने ऐसा किया भी है तो love you.. धर्म के उलट प्यार में कोई शर्त नहीं होती… जिंदगी के मजे लो…Love – तुम्हारा बापू.
वहीं बेटी पापा के इस सवाल के बाद बेटी अक्षरा भी कैसे चुप रह सकती थीं. अक्षरा ने अपने पापा के सवालों का जवाब देते हुए लिखा है कि ‘हाय बापूजी… नहीं, मैं अभी भी नास्तिक हूं… उन्होंने आगे यह भी लिखा कि हालांकि वो बौद्धधर्म के अनुसार जीवन जीने के तरीके और निजी रास्ते में यकीन रखती हैं.
अक्षरा और कमल हासन की ट्वीट से यह साफ हो गया है कि उनके धर्म परिवर्तन की खबरें सिर्फ और सिर्फ अफवाह से ज्यादा कुछ भी नहीं है. वहीं उनके प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो अक्षरा हासन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘विवेगम’ की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रही हैं.